IAF चीफ बोले- आतंकी हमलों से निपटने के तरीकों में आया है बड़ा बदलाव

IAF चीफ बोले- आतंकी हमलों से निपटने के तरीकों में आया है बड़ा बदलाव

Bhaskar Hindi
Update: 2019-10-08 07:28 GMT
IAF चीफ बोले- आतंकी हमलों से निपटने के तरीकों में आया है बड़ा बदलाव

डिजिटल डेस्क नई दिल्ली। भारतीय वायु सेना के 87वें स्थापना दिवस पर वायु सेना प्रमुख राकेश कुमार सिंह भदौरिया ने बड़ा बयान दिया  है। बालाकोट एयरस्ट्राइक का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि आतंकी गतिविधियों और हमलो से निपटने के तरीकों में बड़ा बदलाव आया है। उन्होंने बताया कि बालाकोट में एयरस्ट्राइक करना आतंकवाद के अपराधियों को दण्डित करने के लिए एक राजनैतिक इच्छाशक्ति का परिणाम था। मौजूदा परिवेश में आतंक के विरुद्ध कार्रवाई करने के तरीके पहले की तुलना में ज्यादा मजबूत हुए हैं।

 

 

एयर चीफ भदौरिया ने बताया कि एयरफोर्स हमेशा हर तरह की मुसीबत का सामना करने के लिए तैयार रहती है। पाकिस्तान का नाम लिए बिना उन्होंने कहा कि "पड़ोस में वर्तमान सुरक्षा का माहौल चिंता का एक गंभीर कारण है। पुलवामा हमला रक्षा प्रतिष्ठानों को लगातार खतरे की याद दिलाता है।"

 

 

Tags:    

Similar News