आखिर नैनी जेल से क्यों बदली गई अतीक और अशरफ के तीनों हत्यारों की जगह? क्यों पुलिस अभी भी डर रही है अतीक अहमद के गुर्गों से?

अतीक के गुर्गों से तीनों शूटर्स को डर! आखिर नैनी जेल से क्यों बदली गई अतीक और अशरफ के तीनों हत्यारों की जगह? क्यों पुलिस अभी भी डर रही है अतीक अहमद के गुर्गों से?

Bhaskar Hindi
Update: 2023-04-17 16:45 GMT
आखिर नैनी जेल से क्यों बदली गई अतीक और अशरफ के तीनों हत्यारों की जगह? क्यों पुलिस अभी भी डर रही है अतीक अहमद के गुर्गों से?

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अतीक अहमद हत्याकांड में नया मोड़ सामने आया है। खबर है कि अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को मारने वाले तीनों शूटर्स पर भी जान से मारने की आशंका जताई जा रही है। इसलिए तीनों आरोपी (सनी, लवलेश और अरुण मौर्या) को प्रयागराज के नैनी जेल से पड़ोसी जिले प्रतापगढ़ की जेल में शिफ्ट कर दिया गया है। नैनी जेल में अतीक का बेटा अली समेत उसके गुर्गे बंद है। इसलिए पुलिस इस जेल में तीनों आरोपियों को रखना सुरक्षित नहीं समझी। रविवार को अतीक और अशरफ के तीनों हत्यारों को अदालत ने 14 दिनों की हिरासत में भेज दिया था। ये तीनों आरोपी अतीक की हत्या के तुरंत बाद मौके पर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। 

शनिवार रात प्रयागराज के कॉल्विन अस्पताल में मेडिकल चेक-अप के लिए ले जाते वक्त अतीक और अशरफ की सनी, लवलेश और अरुण ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। घटना को अंजाम देने के बाद तीनों के पास विदेशी पिस्टल बरामद की गई थी। ऐसे में किसी शातिर गैंग से इन तीनों हत्यारों के पीछे होने की आशंका जताई जा रही है। तीनों शूटर्स में से एक आरोपी सनी के सुंदर भागी गैंग के लिए काम करने की आशंका जताई जा रही है। 

हत्यारों से होगी पूछताछ

फिलहाल तीनों आरोपी के लिए पुलिस ने रिमांड की मांग नहीं रखी है लेकिन यूपी प्रशासन की ओर से मामले में एसआईटी की गठन की मांग रखी है। बता दें कि, इस मामले में न्यायिक जांच आयोग बना दी गई है। अब लगभग तय हो गया है कि एसआईटी और न्यायिक आयोग की टीम अतीक और अशरफ के हत्यारों से पूछताछ करेगी। जिसके बाद ही मामले का पूरा खुलासा हो पाएगा। क्योंकि अभी तक पुलिस के हाथ कोई भी ठोस सबूत नहीं लगी है। तीनों आरोपी के बयानों में विरोधाभास देखा जा रहा है। जब यह तीनों शूटर अतीक को मारने के लिए गए थे तब इनके पास विदेशी हथियार बरामद किए गए। इनमें मेड इन तुर्किए की 9 एमएम जिगाना पिस्टल, 9  एमएम गिरसान पिस्टल और एक 7.62 बोर की देशी पिस्टल घटनास्थल से बरामद की गई थी। 

नैनी जेल में अतीक का था दबदबा 

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में कई हत्याएं हो चुकी हैं। ऐसे में पुलिस को आशंका है कि इस वक्त अतीक के गुर्गें किसी भी हद तक गुजर सकते हैं। इस वक्त अतीक का बेटा अली नैनी जेल में है। इसके अलावा अतीक के कई गुर्गे भी उसी जेल में कैद है। कुछ गुर्गे तो यहां पर इसलिए भी कैद है कि जब अतीक यहां पर आता तो उसकी सेवा की जा सकती। इसके बारे में अतीक की पिछले रिकार्ड भी तस्दीक करते हैं कि उसका दबदबा हमेशा से नैनी जेल में रहा था। 

Tags:    

Similar News