Accident: महाराष्ट्र में ट्रक से टकराई बस, 4 प्रवासी मजदूरों की मौत, 25 घायल

Accident: महाराष्ट्र में ट्रक से टकराई बस, 4 प्रवासी मजदूरों की मौत, 25 घायल

Bhaskar Hindi
Update: 2020-05-19 02:45 GMT

डिजिटल डेस्क, मुंबई। लॉकडाउन के कारण अन्य राज्यों में फंसे प्रवासी मजदूर लगातार अपने घर जाने का रास्ता तलाश रहे हैं, लेकिन घर वापसी की इस जंग में अब तक दर्जनों मजदूर अपनी जान गंवा चुके हैं।अब महाराष्ट्र में एक बार फिर प्रवासी मजदूर हादसे का शिकार हुए हैं। मंगलवार सुबह राज्य के यवतमाल में बस एक ट्रक से टकरा गई। इस दुर्घटना में बस ड्राइवर समेत चार मजदूरों की मौत हो गई जबकि 55 घायल हुए हैं, जिनमें से 11 की हालत गंभीर है। बताया जा रहा है कि मजदूरों से भरी स्टेट ट्रांसपोर्ट की बस सोलापुर से झारखंड की ओर जा रही थी। 

Coronavirus India: भारत में बढ़ा कोरोना, 24 घंटे में मिले 5242 नए मरीज, 157 की मौत, कुल मामले 96 हजार के पार

जानकारी के अनुसार सोमवार को सोलापुर डिपो की बस क्रमांक MH-14-BT-4651 में 32 मजदूर यात्रियों को लेकर निकली थी। मंगलवार को आर्णी माहूर मार्ग पर आर्णी से 3 किमी दूरी पर सामने जा रहे ट्रक (क्रमांक TS- 07-UA-2608) को तेज रफ्तार बस ने पीछे से टक्कर मार दी जिसमें से 4 की घटना स्थल पर मौत हो गई अन्य घायल हो गये। मजदूर झारखंड, मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ के रहने वाले बताए जा रहे  हैं। 

घायलों के नाम-
घायलों में महिला एवं बच्चा भी शामिल है। जितेंद्र शाह 30 झारखंड, विकास शाह 22 झारखंड, विनायक बाबुलाल कदम 53 भवानीपेठ सोलापुर, तूलसीराम साहू 18 बलोदी मूगोली छत्तीसगढ, भानी साहू 30 गोजरी छत्तीसगढ, शैलेश सिंग 30 पलामू रोड झारखंड, सुनिता साहू 27 मूगोली छत्तीसगढ डिमेश यादव 2 पत्री गढिया मुगोली, जितेंद्रकूमार राम 30 कराडकाका पलामु झारखंड, काशिर्म निर्मलकर 32 कलमिरा बिलासपुर मध्यप्रदेश, संतोश यादव 38 मुगोली छत्तीसगढ, अनुझ मांझी 30 कराराला पलामु झारखंड, रामराज बेगा 33 अमराडी सिधी मध्यप्रदेश, अनुप राय 25 लोगाडा गढवा झारखंढ, रामराज बघेल 23सीधी मध्यप्रदेश, अशोक शाह 25 गढवा झारखंढ, सोनूकुमार सिंग 23 कारकाला पलामु, सोनेलाल कौल 39 उमरडी बडरी सीधी मध्यप्रदेश, अरुणकुमार सिंग 28 पलामू झारखंड, उमेश राम 33 गढवा झारखंड, चंद्रदिप सिंग 35 पलामू, नंदु राम 40 गढवा झारखंड, इंद्रजित कुमार 22 रंका झारखंड, निरजकुमार सिंह 22  कारकाला पलामू, मुकेश राम 29 कारकाला पलामू, दिपककूमार 20 कारकाला पलामु, सुनील कुमार सिंह 20 बोराडा रीवा मध्यप्रदेश यह घायलों के नाम हैं। घायलो को यवतमाल जिला अस्पताल रेफर किया गया। 

बिहार में 9 मजदूरों की मौत
बिहार के भागलपुर में भी ट्रक और बस की टक्कर में कम से कम 9 मजदूरों की मौत हो गई और कई घायल हुए हैं। 

औरंगाबाद में मालगाड़ी से कटकर 16 मजदूरों की मौत 
गौरतलब है कि, कोरोना संकट के बीच महाराष्ट्र के औरंगाबाद में 8 मई की सुबह रेलवे ट्रैक पर सो रहे प्रवासी मजदूरों को मालगाड़ी ने कुचल दिया था, हादसे में 16 की मौत हो हुई थी, जबकि तीन लोग घायल हुए। ये सभी मजदूर मध्य प्रदेश के उमरिया और शहडोल जिले के रहने वाले थे और उनके गांव जानेवाली ट्रेन पकड़ने के लिए जालना से औरंगाबाद पैदल जा रहे थे। लगभग 36 किलोमीटर पैदल चलने के बाद वे थक गए। आराम करने के लिए सटाना शिवार इलाके में रेलवे ट्रैक पर ही सो गए और सुबह मालगाड़ी की चपेट में आ गए। हालांकि रेल मंत्री ने घटना की जांच के आदेश दिए। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मुआवजे का ऐलान किया था।

मप्र: गुना में दर्दनाक सड़क हादसा, यूपी के 8 मजदूरों की मौत, 54 घायल, योगी सरकार देगी 2-2 लाख मुआवजा

Tags:    

Similar News