भारत में कोरोना के 796 नए मामले, 19 की मौत

कोरोना से राहत भारत में कोरोना के 796 नए मामले, 19 की मौत

Bhaskar Hindi
Update: 2022-04-12 07:00 GMT
भारत में कोरोना के 796 नए मामले, 19 की मौत
हाईलाइट
  • भारत में कोरोना के 796 नए मामले
  • 19 की मौत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना के 796 नए मामले सामने आए, जो बीते दिन दर्ज किए गए मामलों से कम हैं। ये जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने मंगलवार को दी।

देशभर में कोरोना से एक दिन में 19 लोगों की मौत हुई है, जिससे मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 5,21,710 हो गई है।

देश में सक्रिय कोरोना मामलों की संख्या घटकर 10,889 रह गई है। देश में पॉजिटिविटी रेट 0.03 प्रतिशत हैं।

जानकारी के मुताबिक, देश में बीते 24 घंटे में 946 मरीज ठीक हुए, जिससे कोरोना महामारी की शुरूआत के बाद से अब तक रिकवर हुए मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 4,25,04,329 हो गई है। देश की रिकवरी रेट 98.76 प्रतिशत है।

देशभर में कुल 4,06,251 कोरोना टेस्ट किए गए। भारत ने अब तक 79.45 करोड़ से ज्यादा कोरोना टेस्ट किए हैं।

देश में वर्तमान में वीकली पॉजिटिविटी रेट 0.24 प्रतिशत है, हालांकि डेली पॉजिटिविटी रेट 0.20 प्रतिशत है।

देश का कोरोना टीकाकरण कवरेज अंतिम रिपोटरे के अनुसार मंगलवार सुबह 7 बजे तक 185.90 करोड़ से अधिक हो गया है। यह 2,25,28,350 सत्रों के माध्यम से हासिल किया गया है।

इस आयु वर्ग के लिए टीकाकरण अभियान की शुरूआत के बाद से 2.27 करोड़ से ज्यादा किशोरों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी गई है।

देश में 19.18 करोड़ से ज्यादा कोरोना वैक्सीन डोज अभी भी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के पास उपलब्ध हैं।

आईएएनएस

Tags:    

Similar News