दिल्ली में कोरोना के 607 नए मामले, 4 की मौत

कोविड-19 दिल्ली में कोरोना के 607 नए मामले, 4 की मौत

Bhaskar Hindi
Update: 2022-02-19 04:30 GMT
दिल्ली में कोरोना के 607 नए मामले, 4 की मौत
हाईलाइट
  • दिल्ली में कोरोना के 607 नए मामले
  • 4 की मौत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना के दैनिक मामलों में गिरावट दर्ज की गई, बीते 24 घंटे में कोरोना के 607 नए मामले सामने आए, जबकि 4 लोगों की मौत हुई है। ये आंकड़े स्वास्थ्य विभाग ने साझा किए हैं। राज्य में पॉजिटिविटी रेट 1.22 प्रतिशत है, जबकि एक्टिव मामले 2,775 हो गए हैं। कोरोना की रिकवरी रेट 98.44 प्रतिशत है जबकि डेथ रेट 1.41 प्रतिशत है।

बीते 24 घंटे में 854 मरीज ठीक हुए हैं, जिससे रिकवर होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 18,25,904 हो गई है। वर्तमान में होम आइसोलेशन में कुल 1,860 कोरोना मरीजों का इलाज किया जा रहा है। कोरोना कंटेनमेंट जोन की संख्या भी घटकर 10,868 रह गई है। राज्य में संक्रमण और मौतों की कुल संख्या 18,54,774 और 26,095 हो गई है।

इस बीच, बीते 24 घंटे में कुल 49,928 नए टेस्ट किए गए हैं, जिसमें 40,463 आरटी-पीसीआर और 9,465 रैपिड एंटीजन टेस्ट शामिल हैं, जिससे कुल टेस्ट की संख्या बढ़कर 3,58,75,606 हो गई है। स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, बीते 24 घंटे में 69,379 टीके दिए गए हैं, जिसमें से 9,251 को पहली खुराक और 55,787 को दूसरी खुराक दी गई है। इस बीच, 4,341 एहतियाति खुराकें भी दी गई। अब तक कुल टीकाकरण लाभार्थियों की संख्या बढ़कर 3,08,47,816 हो गई है।

आईएएनएस

Tags:    

Similar News