भारत में कोरोना के 4,575 नए मामले, 145 लोगों की मौत
कोरोना का कहर भारत में कोरोना के 4,575 नए मामले, 145 लोगों की मौत
- भारत में कोरोना के 4
- 575 नए मामले
- 145 लोगों की मौत
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना के 4,575 नए मामले सामने आए, जबकि बीते दिन कोरोना के 3,993 नए मामले सामने आए। ये आंकड़े केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार सुबह साझा किए।
तो वहीं बीते एक दिन में कोरोना से 145 लोगों की मौत हुई, जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,15,355 हो गई है।
मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार, कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 46,962 हो गई है। देश में पॉजिटिविटी रेट 0.11 प्रतिशत है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को कहा, बीते 24 घंटे में 7,416 मरीज ठीक हुए, जिससे रिकवर होने वाले मामलों की संख्या बढ़कर 4,24,13,566 हो गई है। भारत की रिकवरी रेट 98.69 प्रतिशत है।
देशभर में कुल 8,97,904 कोरोना टेस्ट किए गए। भारत ने अब तक 77.52 करोड़ से ज्यादा कोरोना टेस्ट किए हैं।
इस बीच, वीकली पॉजिटिविटी रेट 0.62 है जबकि डेली पॉजिटिविटी रेट 0.51 प्रतिशत है।
देश में बीते 24 घंटे में 18.69 लाख से ज्यादा कोरोना वैक्सीन की डोज दी गई, जिससे भारत का टीकाकरण कवरेज बुधवार सुबह तक 179.33 करोड़ तक पहुंच गया है। यह 2,08,48,528 सत्रों के माध्यम से हासिल किया गया है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बुधवार सुबह तक राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास 15.80 करोड़ से ज्यादा कोरोना वैक्सीन की डोज उपलब्ध हैं।
आईएएनएस