हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट को लेकर नोएडा में 328, गाजियाबाद में 324 वाहनों का हुआ चालान

उत्तरप्रदेश हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट को लेकर नोएडा में 328, गाजियाबाद में 324 वाहनों का हुआ चालान

Bhaskar Hindi
Update: 2023-02-17 05:30 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
हाईलाइट
  • नियमानुसार चालान की कार्यवाही

डिजिटल डेस्क, नोएडा। नोएडा और गाजियाबाद में वाहन चलाने वाले सावधान हो जाएं। 16 फरवरी से हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के न लगने से चालान की करवाई शुरू हो चुकी है। हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने की अवधि 15 फरवरी को समाप्त हो गई है।

ऐसे में नोएडा और गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस ने 16 फरवरी से ऐसे वाहनों के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया है। नोएडा और गाजियाबाद में बीते गुरुवार से बिना एचएसआरपी के चलने वाले वाहनों पर 5,000 रुपये का जुर्माना लगाने लगा है।

गौतमबुद्धनगर में यातायात पुलिस द्वारा परिवहन विभाग के साथ संयुक्त अभियान चलाकर कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के विभिन्न स्थानों पर मानक के अनुसार हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट (एचएसआरपी) न लगे वाहनों के विरूद्ध प्रवर्तन की कार्यवाही की गयी। इसमें दोषपूर्ण नम्बर प्लेट लगे 328 वाहनों के ई-चालान किये गये। साथ ही वाहन चालकों को वाहनों में एचएसआरपी के महत्व के सम्बन्ध में भी जागरूक किया गया।

दूसरी ओर गाजियाबाद के शहर एवं देहात क्षेत्र में बिना निर्धारित मानक के अनुरूप अथवा बिना हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट के संचालित वाहनों के विरूद्ध प्रभावी एवं व्यापक अभियान चलाकर कुल 324 वाहनों चालकों के विरूद्ध मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत नियमानुसार चालान की कार्यवाही की गयी है।

 

आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Tags:    

Similar News