कर्नाटक में कोरोना के 197 मामले, 8 लोगों की मौत
कोविड-19 कर्नाटक में कोरोना के 197 मामले, 8 लोगों की मौत
Bhaskar Hindi
Update: 2022-03-09 03:00 GMT
हाईलाइट
- कर्नाटक में कोरोना के 197 मामले
- 8 लोगों की मौत
डिजिटल डेस्क, बेंगलुरु। कर्नाटक में कोरोना के 197 नए मामले सामने आए और 8 लोगों की मौत हुई है, जबकि 258 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है। तो वहीं बीते दिन कोरोना के 155 मामले सामने आए और 5 मौतें हुई, जबकि 349 लोग डिस्चार्ज हुए थे। राज्य में पॉजिटिविटी रेट 0.47 प्रतिशत है। डेथ रेट 4.06 प्रतिशत है। कर्नाटक में कुल 2,980 सक्रिय मामले हैं।
बेंगलुरु अर्बन ने बीते 24 घंटे में कोरोना के 130 मामले सामने आए और एक शख्स की मौत हुई है, जबकि 171 लोग डिस्चार्ज हुए हैं। शहर में कुल सक्रिय मामले 2,308 हैं। विजयपुरा, रामनगर, हावेरी, धारवाड़, चिक्कमगलूर, चिक्कबल्लापुर, बीदर, बेंगलुरु ग्रामीण और बागलकोट में शून्य मामले दर्ज किए गए हैं। राज्य में अब तक कोरोना टीकाकरण की कुल 10,15,32,385 डोज दी जा चुकी हैं।
आईएएनएस