हादसा: नैनीताल बस हादसा : 32 लोगों से भरी बस कालाढूंगी रोड से खाई में गिरी, 18 यात्री घायल
- नैनिताल में हुआ एक बड़ा हादसा
- 32 लोगों से भरी हुई बस खाई में गिरी
- हादसे में 18 यात्री घायल
डिजिटल डेस्क, नैनीताल। यहां रविवार को एक बड़ा हादसा हो गया। 32 लोगों से भरी हुई बस खाई में गिर गई। इस हादसे में 18 यात्री घायल हो गए। इसकी सूचना तुरंत एसडीआरएफ को दी गई, जिसके बाद एसडीआरएफ द्वारा राहत एवं बचाव अभियान चलाया जा रहा है।
आपदा कंट्रोल रूम, नैनीताल ने एसडीआरएफ को जानकारी दी कि कालाढूंगी रोड पर नालनी में एक बस खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गई है, जिसमें 32 लोग सवार थे। इस सूचना पर एसडीआरएफ के कमांडेंट मणिकांत मिश्रा के निर्देशानुसार एसडीआरएफ रेस्क्यू टीमें पोस्ट रुद्रपुर, नैनीताल व खैरना से तत्काल रेस्क्यू के लिए घटनास्थल के लिए रवाना हुईं। घटनास्थल पर पता चला कि इस बस में सवार लोग हरियाणा के हिसार से नैनीताल घूमने आए हुए थे।
एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर अन्य बचाव इकाइयों व स्थानीय पुलिस के साथ संयुक्त रेस्क्यू अभियान चलाते हुए 18 घायल यात्रियों को अस्पताल पहुंचाया। एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम अभी भी मौके पर रेस्क्यू कार्य कर रही है।
आईएएनएस
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|