जम्मू-कश्मीर पर आतंकी साया: दो इलाकों में आतंकियों और सेना की मुठभेड़ जारी, श्रीनगर में घर से फायरिंग कर रहे दहशतगर्द, अनंतनाग में दो आतंकी ढेर
- जम्मू-कश्मीर में लगातार बढ़ रही आतंकी घटनाएं
- अनंतनाग में 2 आतंकियों का एनकाउंटर
- श्रीनगर में सेना ने आतंकियों को घेरा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पिछले कुछ महीनों से जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी गतिविधियाएं काफी ज्यादा बढ़ गई हैं। शनिवार (2 नवंबर) को राज्य में दो अलग-अलग इलाकों में आतंकियों और भारतीय सेना की बीच मुठभेड़ जारी है। अनंतनाग में आर्मी ने जहां 2 आतंकियों को मार गिराया है। वहीं, राजधानी श्रीनगर के खानयार में सुरक्षाबलों ने 2-3 आतंकियों को चारों तरफ के घेर लिया है। यहां लगातार गोलीबारी की खबर सामने आ रही है। जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। बता दें कि, खानयार में पुलिस और सीआरपीएफ का जॉइंट ऑपरेशन जारी है ताकि जल्द से जल्द दहशतगर्दों को पकड़ा जा सके।
घर में छिपे आतंकवादी
बताया जा रहा है कि खानयार में एक घर के अंदर कुछ आतंकवादी छिपे हुए हैं। वह घर के भीतर से ही सुरक्षाबलों पर लगातार गोली चला रहे हैं। पुलिस और सेना ने उन्हें चारों तरफ से घेर लिया है। आपको बता दें, इस मुठभेड़ में सीआरपीएफ का एत जवान जख्मी हो गया। घायल जवान को फिलहाल इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा है। इसका एक वीडियो भी सामने आया है।
इन्हें मारना नहीं चाहिए- फारूक अब्दुल्ला
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने बढ़ती आतंकी घटनाओं पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा- इसकी जांच होनी चाहिए। कैसे यहां सरकार बन गई है और ये हो रहा है। मुझे तो शक है कि यह वो लोग तो नहीं कर रहे हैं जो इस सरकार को अस्थिर करने की कोशिश कर रहे हैं? ये पहले क्यों नहीं हो रहा था? आज क्या वजह है? इसकी इंडिपेंडेंट इन्क्वायरी होनी चाहिए। यह सब एक संकट पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं। जो लोग यह कर रहे हैं उन्हें पकड़ना चाहिए और पकड़ कर उन्हें मारना नहीं चाहिए। उनसे पूछना चाहिए कि कौन उनके पीछे है।