रामलला प्राण प्रतिष्ठा: केंद्र सरकार ने 22 जनवरी को आधे दिन की छुट्टी का किया एलान, दोपहर ढाई बजे तक बंद रहेंगे सरकारी दफ्तर

  • 22 जनवरी को होगा रामलला का प्राण प्रतिष्ठा
  • इस खास मौके पर सरकार ने की छुट्टी घोषित
  • इस दिन आधे समय बंद रहेंगे सरकारी दफ्तर

Bhaskar Hindi
Update: 2024-01-18 10:20 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इस समय पूरा देश भगवान राम की भक्ति में डूबा हुआ है। अगले हफ्ते सोमवार (22 जनवरी) को अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन होने वाला है। इसलिए पूरा देश रामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की तैयारियों में लगा है। इस बीच केंद्र सरकार ने इस खास दिन पर एक और बड़ा एलान किया है। केंद्रीय राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने बताया कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन यानि कि 22 जनवरी को आधे दिन के लिए सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे।

केंद्र सरकार ने जारी किया आदेश

केंद्र सरकार ने अपने आदेश में कहा, ''अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को पूरे भारत में मनाई जाएगी। सरकारी कर्मचारी भी उत्सव में भाग ले सकें। इसलिए यह निर्णय लिया गया है कि पूरे भारत में सभी केंद्रीय सरकारी कार्यालय, केंद्रीय संस्थान और केंद्रीय औद्योगिक प्रतिष्ठान 22 जनवरी को दोपहरे दो बजकर 30 मिनट तक आधे दिन के लिए बंद रहेंगे।''

इन राज्यों में है पूरे दिन की छुट्टी

रामलला प्राम प्रतिष्ठा के खास मौके पर पिछले कई दिनों से पूरे देश में सार्वजनिक छुट्टी की मांग की जा रही है। इस खास मौके को ध्यान में रखते हुए कई राज्य सरकारों ने छुट्टी भी घोषित कर दी है। इसमें उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, गोवा, हरियाणा और छत्तीसगढ़ शामिल हैं। जबकि अब केंद्र सरकार ने पूरे देश में सरकारी कर्मचारियों की आधे दिन की छुट्टी घोषित कर दी है।  

Tags:    

Similar News