मौसम अलर्ट: मानसून को लेकर आई खुशखबरी, अंडमान-निकोबार में हुई एंट्री, 31 मई को केरल में देगा दस्तक, एमपी में 16 से 21 जून के बीच पहुंचने के आसार

  • इस बार सामान्य तारीख से पहले केरल पहुंच सकता है मानसून
  • मध्यप्रदेश में 16 से 21 जून के बीच कर सकता है प्रवेश
  • इस बार सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना जता चुका मौसम विभाग

Bhaskar Hindi
Update: 2024-05-19 12:10 GMT

डिजिटल डेस्क, भोपाल। देश में पड़ रही भीषण गर्मी के बीच भारतीय मौसम विभाग ने एक सूकून भरी खबर दी है। विभाग के मुताबिक मानसून की एंट्री अंडमान-निकोबार में हो चुकी है। 31 मई तक यह केरल पहुंच जाएगा। बता दें कि पिछले साल भी मानसून ने 19 मई को ही अंडमान-निकोबार में दस्तक दी थी, हालांकि केरल में यह 8-9 दिन की देरी से पहुंचा था।

विभाग के मुताबिक, इस बार मानसून अपनी सामान्य तारीख (1 जून) से एक दिन पहले ही केरल पहुंच सकता है। विभाग ने इस तारीख में 4 दिन आगे-पीछे होने की गुंजाइश रखी है। इसका मतलब मानसून 28 से लेकर 3 जून के बीच कभी भी एंट्री ले सकता है। बता दें कि इससे पहले 2022 में अपनी तय तारीख से 3 दिन पहले ही मानसून केरल पहुंच गया था। वहीं अगर पिछले 150 साल की बात करें तो 1918 में 11 मई को केरल में मानसून की एंट्री हुई थी, जबकि 1972 में सबसे लेट 18 जून को मानसून केरल पहुंचा था। मौसम विभाग ने इस बार मानसून के सामान्य से बेहतर रहने की संभावना जताई है। 

वहीं मानसून के केरल में दस्तक देने से पहले कई दक्षिण भारतीय राज्यों के अलग-अलग स्थानों पर अत्याधिक बारिश होने की संभावना जताई है। विभाग ने भारी बारिश की संभावना को देखते हुए इन इलाकों में रेड अलर्ट भी जारी किया है।

मध्यप्रदेश में इस दिन लेगा प्रवेश

मौसम विभाग के अनुसार, मध्यप्रदेश में मानसून का प्रवेश 16 से 21 जून के बीच होने की संभावना है। वहीं पूरे देश में सबसे आखिर में राजस्थान में मानसून पहुंचेगा। यहां 25 जून से लेकर 6 जुलाई के बीच मानसून के पहुंचे के आसार हैं। केरल, मध्यप्रदेश और राजस्थान के अलावा तमिलनाडू में 1 से 5 जून, आंध्रप्रदेश में 4 से 11 जून, कर्नाटक में 3 से 8 जून, बिहार में 13 से 18 जून, झारखंड में 13 से 17 जून, बंगाल में 7 से 13 जून, छत्तीसगढ़ में 13 से 17 जून, गुजरात में 19 से 30 जून, महाराष्ट्र में 9 से 16 जून, गोवा में 5 जून, ओडिशा में 11 से 16 जून, यूपी में 18 से 25 जून, उत्तराखंड 20 से 28 जून, हिमाचल में 22 जून, लद्दाख और जम्मू-कश्मीर में 22 से 29 जून, दिल्ली में 27 जून, पंजाब में 26 जून से 1 जुलाई, हरियाणा में 27 जून से 3 जुलाई, चंडीगढ़ में 28 जून और राजस्थान में 25 जून से 6 जुलाई के बीच मानसून एंट्री मारेगा।

Tags:    

Similar News