दिल्ली AIIMS के इमरजेंसी वार्ड में लगी आग, किसी के हताहत होने की खबर नहीं, राहत और बचाव का काम जारी

  • AIIMS में लगी आग
  • काले धुएं के गुब्बारे हवा में उड़े

Bhaskar Hindi
Update: 2023-08-07 06:54 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली की एम्स में भीषड़ आग लगी है। ये आग एम्स के इमरजेंसी वार्ड में लगी है। शुरूआती जानकारी के मुताबिक, सभी मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। आग को बुझाने में 6 दमकल की गाडियां लगी हुई हैं। अभी तक किसी भी मरीज के हताहत होने की खबर नहीं है। दमकलकर्मी राहत और बचाव के लिए मौके पर मुस्तैद है।

4 साल पहले भी लग चुकी है इमरजेंसी वार्ड में आग

दिल्ली एम्स के इमरजेंसी वार्ड में पहली बार आ नहीं लगी है। इससे पहले साल 2019 के अगस्त महीने में भी आग लगी थी। उस समय एम्स के पीसी ब्लॉक यानी टीचिंग ब्लॉक के एक इमारत की पहली से पांचवीं मंजिल पर लगी थी। शुरुआत में ये आग पहली एवं दूसरी मंजिल पर ही लगी थी। लेकिन धीरे-धीरे पांचवी मंजिल तक आग फैल गई थी। इस आग की वजह से एम्स ने कुछ देर के लिए आपातकालीन विभाग को बंद कर दिया था। एम्स यानी अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान दिल्ली देश के सबसे प्रतिष्ठित और चिकित्सा संस्थानों में शुमार है। देश के अलग-अलग कोने से दिल्ली एम्स में मरीज इलाज कराने आते हैं।

Tags:    

Similar News