मुजफ्फरनगर में केमिकल फैक्ट्री में विस्फोट, दो की मौत, एक घायल
- मुजफ्फरनगर की केमिकल फैक्ट्री में हुआ विस्फोट
- विस्फोट में दो लोगों की हुई मौत, एक हुआ घायल
- बॉयलर फटने से हुआ विस्फोट
डिजिटल डेस्क, मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में गुरुवार को थाना नई मंडी इलाके में केमिकल फैक्ट्री में बॉयलर फटने से दो मजदूरों की मौत हो गई। जबकि, एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया।
शहर पुलिस अधीक्षक सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि नई मंडी थाना अंतर्गत मख्याली गांव के पास बजरंग ऐलम रसायन फैक्ट्री का बॉयलर सुबह अचानक फट गया। इससे मौके पर काम कर रहे अली नवाज (42) और रामभरोसे (55) नामक मजदूरों की मौत हो गयी। जबकि, हादसे में जयपाल (60) गंभीर रूप से घायल हो गया।
घायल मजदूर को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर मेरठ रेफर कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटना की जांच के आदेश दिए हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|