अवैध माइनिंग: अवैध माइनिंग और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में साहिबगंज एसपी को ईडी का तीसरा समन, एक बार हो चुकी है पूछताछ

  • साहिबगंज में अवैध खनन और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले
  • साहिबगंज पुलिस अधीक्षक नौशाद आलम से पूछताछ
  • ईडी ने तीसरी बार जारी किया समन

Bhaskar Hindi
Update: 2023-12-02 12:30 GMT

डिजिटल डेस्क, रांची। साहिबगंज में अवैध खनन और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में साहिबगंज जिले के पुलिस अधीक्षक नौशाद आलम से पूछताछ से लिए ईडी ने उन्हें तीसरी बार समन जारी किया है। उन्हें 6 दिसंबर को हाजिर होने को कहा गया है।

बीते 28 नवंबर को भी उनसे रांची के ईडी स्थित जोनल कार्यालय में करीब नौ घंटे तक पूछताछ हुई थी। उन्हें सबसे पहले 22 नवंबर को हाजिर होने का समन भेजा गया था, लेकिन तब उन्होंने पत्र लिखकर ईडी से वक्त मांगा था। नौशाद आलम पर एक हजार करोड़ रुपए के अवैध खनन एवं मनी लॉन्ड्रिंग के केस में ईडी के गवाह पर दबाव डालने और ईडी के अफसरों को फंसाने की कथित तौर पर साजिश रचने का आरोप है।

एसपी पर आरोप है कि उन्होंने अवैध खनन मामले में ईडी के गवाह रहे विजय हांसदा को भड़काया और उसे कानूनी सलाह के लिए एयर टिकट की व्यवस्था कर उसे भिजवाया। ईडी ने अपनी जांच में यह भी पाया है कि वे ईडी के अफसरों को एससी-एसटी केस में फंसाने की साजिश रच रहे थे। नौशाद आलम के खिलाफ जमीन पर जबरन कब्जा दिलाने से लेकर अवैध बालू तस्करी से संबंधित भी डेढ़ दर्जन शिकायतें भी ईडी को मिली हैं। इन बिंदुओं पर बीते 28 नवंबर को हुई पूछताछ में आलम ने ईडी के सवालों का संतोषजनक जवाब नहीं दिया था। ईडी ने उनसे उनकी संपत्तियों के बारे में भी पूछताछ की थी। नौशाद आलम भारतीय पुलिस सेवा के 2010 बैच के अफसर हैं।

आईएएनएस

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Tags:    

Similar News