स्वातंत्रता दिवस से पहले दहशतगर्दों के निशाने पर राजधानी दिल्ली? कई जगह पर बम होने की आईं कॉल्स

  • राजधानी के कई इलाकों में बम होने की कॉल आई
  • कश्मीरी गेट और श्रम शक्ति मंत्रालय में बम होने की कही बात
  • फर्जी निकली खबर

Bhaskar Hindi
Update: 2023-08-13 17:18 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस के पास रविवार को एक कॉल आई जिसमें दो जगह कश्मीरी गेट और श्रम शक्ति भवन के पास बम होने की बात कही गई। जिसके बाद पुलिस दोनों ही जगह पर पहुंची। जांच में पता चला कि श्रम शक्ति भवन के पास मिला लावारिस बैग किसी इलेक्ट्रीशियन का था।

इस मामले में एसीपी, पार्लियामेंट स्ट्रीट अजय कुमार का बयान भी सामने आया है। उन्होंने कहा कि, 'नई दिल्ली इलाके में स्थित श्रम शक्ति भवन के पास आज एक लावारिस बैग मिला था। बैग को चेक करने पर उसमें इलेक्ट्रिशियन के टूल्स मिले। उन्होंने कहा कि बैग में कुछ इलेक्ट्रिक वायर थे। बैग किसी इलेक्ट्रीशियन का होगा जो उससे गलती से छूट गया होगा। बैग से किसी तरह का कोई संदिग्ध समान या कोई एक्सप्लोसिव नहीं मिला है।' वहीं 

वहीं राष्ट्रीय राजधानी के अलग-अलग स्थानों में बम रखे होने वाली कॉल्स के बारे में पुलिस मुख्यालय की ओर से कहा गया कि ये मॉक ड्रिल नहीं थी। ये सारी कॉल आई थीं। जिसके बाद हर कॉल को चेक किया गया। कश्मीरी गेट और श्रम शक्ति मंत्रालय के अलावा लाल किला और सरिता बिहार में भी बम होने की खबर आई थी। लेकिन वहां भी कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। 

बता दें कि एक के बाद एक अलग-अलग स्थानों पर बम रखे होने की कॉल्स आने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था। अभी तक की जांच में इन कॉल्स को बोगस पाया गया है। बता दें कि स्वातंत्रता दिवस को देखते हुए दिल्ली में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। समारोह को देखते हुए पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी भी जारी की है। 15 अगस्त को दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किले से पीएम नरेंद्र मोदी 77वें स्वतंत्रता दिवस समारोहों में देश का अगुवाई करेंगे। 

Tags:    

Similar News