जम्मू-कश्मीर में BSF और CRPF के जवानों ने मनाया रक्षाबंधन का त्योहार, स्कूली छात्राओं ने सुरक्षा बलों की कलाइयों पर बांधी राखी

  • पीएम मोदी ने रक्षा बंधन को लेकर दी बधाई
  • कश्मीरी बहनों ने जवानों की कलाई पर बांधी राखी

Bhaskar Hindi
Update: 2023-08-30 05:00 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। रक्षाबंधन का त्योहार आज (30 अगस्त) बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। बहन अपने भाई की कलाई पर रक्षा बांध कर उनकी लंबी उम्र की कामना कर रही हैं। भाई-बहन के इस पर्व पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी देशवासियों को बधाई दी है। पीएम मोदी ने एक्स ( पुराना नाम ट्विटर) कर कहा, 'मेरे सभी परिवारजनों को रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं। बहन और भाई के बीच अटूट विश्वास और अगाध प्रेम को समर्पित रक्षाबंधन का ये पावन पर्व, हमारी संस्कृति का पवित्र प्रतिबिंब है। मेरी कामना है, यह पर्व हर किसी के जीवन में स्नेह, सद्भाव और सौहार्द की भावना को और प्रगाढ़ करे।'

जम्मू-कश्मीर की बहनों ने भारती सुरक्षा बलों की कलाई पर राखी बांधी और कहा कि हमारी सुरक्षा 24 घंटे करने के लिए आप सभी को दिल से बहुत-बहुत शुक्रिया अदा करते हैं। घाटी में जवानों की कलाई पर राखी बांधते देख हर कोई उनकी प्रशंसा कर रहा है। ये दृश्य काफी भावुक कर देने वाले हैं।

स्कूली बच्चों के साथ जवानों ने मनाया रक्षाबंधन 

जम्मू-कश्मीर में बीएसएफ जवानों ने सांबा सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्कूली बच्चों के एक समूह के साथ रक्षाबंधन का त्योहार मनाया।

छात्राओं ने सीआरपीएफ जवानों की कलाई पर बांधी राखी

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में स्कूल की छात्राओं ने सीआरपीएफ जवानों की कलाई पर राखी बांधी।

 स्थानीय युवतियों ने जवानों को बांधी राखी

जम्मू एवं कश्मीर के अखनूर सेक्टर में स्थानीय युवतियों ने जवानों को राखी बांधी।

नियंत्रण रेखा पर बहन ने बांधे भाई को राखी

जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर के चुरंदा गांव में नियंत्रण रेखा (LOC) पर महिलाओं ने BSF जवानों के साथ रक्षाबंधन मनाया।

महाकालेश्वर मंदिर में विशेष भस्म आरती

रक्षा बंधन के शुभ अवसर पर उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर में भस्म आरती और विशेष पूजा-अर्चना की गई।

Tags:    

Similar News