Bijapur IED Blast: बीजापुर में नक्सलियों का हमला, IED ब्‍लास्‍ट में दो जवान शहीद, चार घायल

  • पाइप बम के माध्यम से आईईडी ब्लास्ट किया
  • घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है
  • दो जवान शहीद और चार घायल हो गए हैं

Bhaskar Hindi
Update: 2024-07-18 03:32 GMT

डिजिटल डेस्क, बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से गुरुवार सुबह बड़ी खबर सामने आई है। यहां नक्सलियों द्वारा किए गए इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) विस्फोट में दो जवान शहीद हो गए हैं, वहीं चार जवान घायल हुए हैं। बस्तर पुलिस ने इसकी पुष्टि की है। फिलहाल इनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है और उन्हें बेहतर चिकित्सा सुविधा के लिए एयरलिफ्ट के जरिए रायपुर ले जाने की तैयारी चल रही है। लेकिन खराब मौसम के चलते हेलिकॉप्टर उड़ान नहीं भर पा रहा है।

इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में अतिरिक्त सुरक्षा बल भेजे गए हैं और तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि, नक्‍सलियों ने उस समय आईईडी ब्‍लास्‍ट किया जब सुरक्षा बल ऑपरेशन से लौट रहे थे। 

कहां और कैसे हुआ हमला?

जानकारी के अनुसार, नक्‍सलियों ने यह आईईडी ब्‍लास्‍ट बीजापुर जिले के तर्रेम थाना इलाके के मंडमिरका के जंगलों में किया है। सीआरपीएफ, कोबरा, सीएएफ, डीआरजी और एसटीएफ के जवान एंटी नक्सल ऑपरेशन के तहत जंगलों में सर्चिंग बाद लौट रहे थे। इस बीच घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने जवानों के ऊपर पाइप बम के माध्यम से आईईडी ब्लास्ट किया। इस हमले में सुरक्षा बल के दो जवान शहीद हो गए और चार बुरी तरह घायल हो गए। 

शहीद और घायल जवान

ड्यूटी के दौरान शहीद होने वाले जवानों में राज्य टास्क फोर्स के प्रधान आरक्षक भरत लाल साहू और आरक्षक सतर सिंह शामिल हैं। जबकि, पुरषोत्तम नाग, कोमल यादव, सियाराम सोरी और संजय कुमार घायल हो गए।

विशेष अभियान पर तैनात थे जवान

शुरुआती जानकारी के अनुसार, बीजापुर, दंतेवाड़ा और सुकमा जिलों के बीच सीमा क्षेत्र में दरभा डिवीजन, पश्चिम बस्तर डिवीजन और मिलिट्री कंपनी नंबर 2 से माओवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिली थी। जिसके बाद एसटीएफ, डिस्ट्रिक्ट रिजर्व ग्रुप (डीआरजी), कमांडो बटालियन फॉर रेसोल्यूट एक्शन (कोबरा) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की संयुक्त टीमों को मंगलवार को एक विशेष अभियान पर तैनात किया गया था।

Tags:    

Similar News