भारी बारिश का अलर्ट: बारिश से यूपी के इन इलाकों को अभी नहीं मिलेगी राहत, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, बिजली गिरने की भी चेतावनी

  • भारी बारिश का अलर्ट
  • यूपी के इलाकों में हो सकती है थोड़ी राहत
  • यूपी से सटे हुए दिल्ली के इलाकों के हाल

Bhaskar Hindi
Update: 2024-07-11 08:38 GMT

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कई दिनों से रुक रुककर बारिश हो रही है। लेकिन जानकारी के मुताबिक, 11 जुलाई यानी आज से तीन दिनों तक कई जगहों पर जमकर बारिश होने के आसार नजर आ रहे हैं।कई जिलों में बारिश के साथ-साथ बिजली गिरने के भी आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार 11 जुलाई से लेकर 13 जुलाई तक मध्य पूर्वी और पश्चिमी क्षेत्रों में भारी बारिश के साथ गरजने और चमकने की गुंजाइश नजर आ रही है। जिसके चलते मौसम विभाग की तरफ से चेतावनी दी गई है।

पिछले कई दिनों से बादलों का आना-जाना लगा था। जिसके चलते जमकर बारिश नहीं हो रही थी। लेकिन जानकारी के मुताबिक अब झमाझम बारिश की स्थिति बन रही है। मौसम विभाग के वरिष्ठ मौसम साइंटिस्ट मोहम्मद दानिश ने बताया है मैदानी इलाकों में मानसूनी बादल तेजी से उत्तर दिशा की ओर बढ़ रहे हैं। जिससे बारिश होने के आसार साफ-साफ नजर आ रहे हैं।

भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार भारी बारिश का अनुमान लगाया जा रहा है। जिसके चलते यूपी की कई जगहों को शामिल किया गया है। जिसमें यूपी का कुशीनगर, देवरिया, संतकबीर नगर, लखीमपुरखीरी के आस पास के इलाके भी इस अलर्ट में शामिल हैं। साथ ही यूपी के अन्य जिले भी इस अलर्ट में शामिल हैं जैसे, सीतापुर, पीलीभीत, रामपुर, श्रावस्ती, गोंडा, बस्ती, बरेली, चित्रकूट, बहराइच, शाहजहांपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, फतेहपुर, सोनभद्र और कौशांबी के आसपास इलाके हैं। इनमें भारी बारिश के साथ ही बिजली गिरने और चमकने की संभावना भी जताई जा रही है।

यूपी से सटे दिल्ली के इलाकों के हाल

यूपी से सटे दिल्ली के इलाकों में भी कई दिनों से रुक रुककर बारिश हो रही है। आज भी इन इलाकों में बादल छाए रहेंगे लेकिन तेज बारिश की कोई स्थिति नहीं नजर आ रही है। लेकिन कल से यानी 12 जुलाई से यहां भी तेज बारिश के आसार बढ़ते नजर आ सकते हैं। लेकिन उसके बाद फिर से हल्की बारिश अपना काम करना शुरू कर देगी।

Tags:    

Similar News