एक्सीडेंटल फायरिंग: ट्रेन में एक्सीडेंटल फायरिंग, महाराष्ट्र के बाद रायपुर रेलवे स्टेशन पर हुई घटना
- रायपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म 1 पर घटना
- सोमनाथ एक्सप्रेस से उतरने के दौरान चली गोली
- 34 वर्षीय मृत जवान दिनेश चंद्र मूलत: राजस्थान
डिजिटल डेस्क, रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर रेलवे स्टेशन पर गोली चलने से एक आरक्षक की मौत हो गई जबकि एक घायल हो गया है जिसका अस्पताल में इलाज जारी है। बताया जा रहा है कि गोली स्टेशन के प्लेटफॉर्म 1 पर सारनाथ एक्सप्रेस से उतरने के दौरान आरपीएसएफ आरक्षक दिनेश चंद्र की बंदूक से चली। गोली आरक्षक के सीने पर जा कर लगी, आरक्षक दिनेश को तुरंत रामकृष्ण केयर अस्पताल में लाया गया, जहां उनकी मौत हो गई है, वहीं एक अन्य यात्री के पेट में गोली लगी। घटना शनिवार सुबह छह बजे घटित हुई। एक्सीडेंटल फायरिंग के बाद प्लेटफॉर्म पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। वहीं स्थानीय पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतक आरक्षक राजस्थान का बताया जा रहा है।
पेट में गोली लगने से घायल पैसेंजर मोहम्मद दानिश का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। मिली जानकारी के अनुसार घायल यात्री मध्यप्रदेश के उमरिया के नौरोजाबाद का बताया जा रहा है। यात्री मोहम्मद दानिश पिता इक्तियाक आलम का इलाज अस्पताल में जारी है।
34 वर्षीय मृत जवान दिनेश चंद्र पिता करतार सिंह मूलत: राजस्थान का रहने वाला था। आरपीएसएफ जवान गाड़ी नंबर 15159 सारनाथ एक्सप्रेस उल्लासनगर से रायपुर जा रहे है। रायपुर स्टेशन पर पहुंचने और प्लेटफॉर्म पर उतरने के दौरान ये हादसा हुआ। आगे जांच की जा रही है। आपको बता दें बीते साल महाराष्ट्र में चलती ट्रेन में आरपीएफ के कॉन्स्टेबल चेतन सिंह ने अपने वरिष्ठ सहकर्मी और तीन यात्रियों की गोली मारकर हत्या कर दी थी।