बाबा सिद्दीकी हत्याकांड: जीशान सिद्दीकी और सलमान खान को धमकी देने वाला शख्स गिरफ्तार, 20 साल के युवक को नोएडा से दबोचा

  • नोएडा से जीशान सिद्दीकी-सलमान खान को धमकाने वाला युवक गिरफ्तार
  • आरोपी का फोन किया जब्त
  • पुलिस जांच में जुटी

Bhaskar Hindi
Update: 2024-10-29 06:44 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बॉलिवुड सुपरस्टार सलमान खान और बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी को धमकी देने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि 20 साल के युवक को उत्तर प्रदेश के नोएडा (गौतमबुद्धनगर) से अरेस्ट किया है। युवक की पहचान गुरफान खान के रूप में हुई है जिसपर सलमान खान और जीशान सिद्दीकी को कॉल के जरिए धमाकाने का आरोप है। पुलिस फिलहाल युवक से पूछताछ कर रही है।  

मजे-मजे में किया कॉल

न्यूज रिपोर्ट के अनुसार, गुरफान खान को नोएडा के सेक्टर 39 थाना क्षेत्र से अरेस्ट किया गया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी ने सीधे तौर पर रकम की मांग के लिए धमकी भरा कॉल नहीं किया था बल्कि यूं ही मजे-मजे में किया था। वह चाहता था इसी बहाने उसे रुपये भी मिल जाएंगे। बताया जा रहा है कि, गुरफान खान बरेली जिले का वासी है।

निकाले जाएंगे कॉल रिकॉर्ड

पुलिस ने आरोपी की फोन जब्त कर लिया है। सीथ ही, कॉल रिकॉर्ड्स निकाले जाएंगे ताकि सबीत जुटाए जा सकें। पुलिस इस मामले को गंभीरता से ले रही है। ऐसा इसलिए क्योंकि अभी हाल ही में अजित पवार गुट की एनसीपी के नेता बाबा सिद्दी की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। इतना ही नहीं बल्कि बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी को शुक्रवार (25 अक्टूबर) को एक धमकी भरा कॉल भी आया था। जिसके चलते पुलिस और भी ज्यादा चौकन्नी हो गई है।

जीशान सिद्दीकी को मिली थी धमकी

आपको बता दें कि, शुक्रवार (25 अक्टूबर) को विधायक जीशान सिद्दीकी को एक धमकी भरा फोन आया था। ऐसा बताया जा रहा है कि यह कॉल उनके जनसंपर्क कार्यालय के फोन पर किया गया था जो कि बांद्रा पूर्व में मौजूद है। कॉल करने वाले शख्स ने जीशान सिद्दीकी से पैसे की मांग कर उन्हें और स्टार सलमान खान को जान से मारने की धमकी भी दी थी।

Tags:    

Similar News