सीरियल ब्लास्ट पर फैसला: 1993 बम धमाके के मुख्य आरोपी अब्दुल करीम टुंडा TADA बरी, 31 साल बाद अदालत ने सुनाया बड़ा फैसला

  • अब्दुल करीम टुंडा TADA कोर्ट से हुए बरी
  • 1993 के सीरियल ब्लास्ट के मुख्य आरोपी थे अब्दुल करीम टुंडा
  • कोर्ट ने टुंडा को दोषी नहीं पाया है

Bhaskar Hindi
Update: 2024-02-29 08:52 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। 1993 के बम धमाकों के मुख्य आरोपी अब्दुल करीम टुंडा को अदालत ने बरी कर दिया है। TADA (Terrorist & Anti-disruptive Activites Act) की अदालत ने अब्दुल करीम टुंडा को किसी भी मामले में दोषी नहीं पाया है। जिसके चलते धमाके के 31 साल बाद राजस्थान में अजमेर की टाडा कोर्ट ने अब्दुल करीम टुंडा को अदालत से बरी कर दिया है। बता दें कि, इसी मामले में टाडा कोर्ट ने इरफान और हमीदुद्दीन को दोषी करार देते हुए उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।

वकील ने कहा, "कोर्ट ने सभी धाराओं से बरी करने का फैसला सुनाया है। कोर्ट ने कहा कि सीबीआई अब्दुल करीम टुंडा के खिलाफ टाडा एक्ट, आईपीसी, रेलवे एक्ट, आर्म्स एक्ट, विस्फोटक अधिनियम मामले में कोई सबूत पेश नहीं कर सकी।''

जानें पूरा मामला

गौरतलब है कि साल 1993 में मुंबई, कानपुर, हैदराबाद, सूरनत और लखनऊ की कुछ ट्रेनों में एक के बाद एक धमाके हुए थे। जिसके बाद इस मामले में मुख्य आरोपी के तौर पर अब्दुल करीम टुंडा, इरफान और हमीदुद्दीन पर आरोप लगे थे। अब्दुल करीम टुंडा को साल 2013 में नेपाल बॉर्डर से पकड़ लिया गया था। इन सभी आरोपी के खिलाफ टाडा एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हुआ था। मामले में अब तक 150 से ज्यादा लोगों से गवाही हुई है।

कौन है अब्दुल करीम?

अब्दुल करीम टुंडा उत्तर प्रदेश के आपुड़ जिले का रहने वाला है। पिलखुवा में वह बढ़ई का काम करता है। माना जाता है कि अब्दुल करीम टुंडा के तार आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैय्यबा से जुड़े हुए हैं। दावा यह भी किया जाता है कि टुंडा पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI से ट्रेनिंग ली है। बाबरी मस्जिद विध्वंस के बाद भारत में कई आतंकी संगठन एक्टिंव हो गए थे। विध्वंस की पहली बरसी 6 दिसंबर, 1993 को आतंकियों ने ट्रेन में सीरियल ब्लास्ट किए थे। इसके बाद इस मामले में कुल 17 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। इस घटना से पीड़ित पारिवारों को अभी भी न्याय का इंतजार था। हालांकि, गुरुवार को कोर्ट ने इस मामले को लेकर अपना अंतिम फैसला सुनाया।

23 फरवरी को कोर्ट ने इस मामले में अपना आदेश सुरक्षित रख लिया था। कहा जाता है कि बम बनाते समय अब्दुल करीम का एक हाथ उड़ गया था। तब से ही उसका नाम टुंडा पड़ा था। अब इस मामले में आज अब्दुल करीम टुंडा को कोर्ट ने बरी कर दिया है। 

Tags:    

Similar News