टीचर्स डे 2024: ये लाजवाब शायरियां सुना कर करें टीचर्स डे विश, सुनते ही दिल हो जाएगा खुश
- टीचर्स डे पर करें शिक्षकों को प्रसन्न
- सुनाएं दिल खुश करने वाली शायरियां
- इनमें से चुनें अपनी फेवरेट
डिजिटल डेस्क, भोपाल। हर साल टीचर्स डे 5 सितंबर को धूमधाम से सेलिब्रेट किया जाता है। इस दिन बच्चे अपने फेवरेट टीचरों को गिफ्ट देकर उनका सम्मान करते हैं। 5 सितंबर के दिन स्कूलों और कॉलेजों में कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है जिसमें बच्चे बड़ी ही खुशी के साथ भाग लेते हैं। कार्यक्रम में पोयम रेसिटेशन, डांस और गाने की प्रतियोगिता होती है। इतना ही नहीं बल्कि कई स्कूलों में तो बच्चे टीचर बन के आते हैं और बच्चों को पढ़ाते हैं। अगर आप भी इस बार टीचर्स डे पर अपने मनपसंद टीचर का दिल खुश करना चाहते हैं तो आप उनको शायरी सुना सकते हैं। आज हम आपके लिए शायरियों के कुछ ऑप्शन्स लेकर आएं हैं जिसे सुनकर आपके टीचर्स खुश हो जाएंगे।
वो अपने ज्ञान की ज्योति से घर-घर ज्ञान का दीप जलाते हैं जो बच्चों को पाठ पढ़ाते हैं वो राष्ट्र निर्माता कहलाते हैं!
कभी डांट कर कभी प्यार से बच्चों की गलती उन्हें बताते हैं. जो बच्चों को अनुशासन सिखाते हैं वो एक अच्छे शिक्षक कहलाते हैं
अज्ञानता के काले बादल हटाकर बच्चों में ज्ञान की रोशनी फैलाते हैं जो सदैव सत्य मार्ग पर चलना सिखाते हैं वो ही असली पथ दर्शक कहलाते हैं!
कोरे कागज को अखबार बनाता है गुरु को जिंदगी का हर हिसाब आता है
रंग-बिरंगे फूलों से वो संसार को एक सुंदर बाग बनाता है वही तो है जो तारों को भी रोशनी देकर खुद सूरज बनकर जगमगाता है
नटखट शैतान बच्चों की लाख शैतानियां सहता है फिर भी गुरु धैर्यवान रहता है
ज्ञान की एक एक बूंद से सिंचता है वो अपनी फसल तभी तो शिष्य अभी अर्जुन कभी राम बनकर परचम लहराता है!
हजारों फूल चाहिए एक माला बनाने के लिए
हजारों रंग चाहिए एक रंगोली बनाने के लिए
हजारों दिया चाहिए एक आरती सजाने के लिए
पर एक सच्चा शिक्षक अकेला काफी है बच्चों के ज़िंदगी को स्वर्ग बनाने के लिए। हैप्पी टीचर्स डे
माता गुरु हैं, पिता भी गुरु हैं विद्यालय के अध्यापक भी गुरु हैं जिससे भी कुछ सिखा है हमने हमारे लिए हर वो शख्स गुरु हैं। शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं।
शिक्षक दिवस की हार्दिक बधाई।
माता देती है जीवन पिता देते हैं सुरक्षा। पर शिक्षक सिखाता है जीना; जीवन एक सच्चा। जीने की कला सिखाते शिक्षक। ज्ञान की कीमत बताते शिक्षक। पुस्तकों के होने से कुछ नहीं होता अगर मेहनत से नहीं पढ़ाते शिक्षक ।
जीवन के हर अंधेरे में रोशनी दिखाते हैं आप बंद हो जाए सब दरवाजे, नए रास्ते दिखाते हैं आप सिर्फ किताबी ज्ञान नहीं, जीवन जीना सिखाते हैं आप।
सही क्या है गलत क्या है ये सबक पढ़ाते हैं आप झूठ क्या है और सच क्या ये बात समझाते हैं आप जब सुलझता नहीं कुछ भी राहों को सरल बनाते हैं आप। शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!