इन्फ्लूएंजा ए: आखिर क्या है ‘इन्फ्लुएंजा ए’ जिसके शिकार हुए प्रियंका चोपड़ा के पति निक जोनस, जाने इसके लक्षण और बचाव के उपाय

  • इन्फ्लुएंजा ए’के शिकार हुए निक जोनस, अपकमिंग शो किया रद्द
  • जाने ‘इन्फ्लुएंजा ए’के लक्षण
  • जाने इससे बचाव के उपाय

Bhaskar Hindi
Update: 2024-05-04 12:36 GMT

डिजिटल डेस्क, मुंबई। इनफ्लुएंसा ए एक वायरस है, जो फ्लू का कारण बनता है। इस वायरस के संपर्क में आने से सिरदर्द, बुखार, और गले में खराश जैसी प्रॉबलम फेस करनी पड़ती है। इनफ्लुएंसा ए के कई प्रकार होते हैं, जो उनके हेमागलूटिनिन (H)और न्यूरामिनिडेज (N) प्रोटीन के आधार पर दिए जाते हैं। यह संक्रमित व्यक्ति के नाक या गले से निकलने वाली बूंदों के माध्यम से फैलता है, आमतौर पर खांसने और छींकने से। इस समय प्रियंका चोपड़ा के पति निक जोनस इस फ्लू से जूझ रहें हैं। जिसके कारण निक जोनस ने अपने अपकमिंग शो को रद्द कर दिया है। इंस्टाग्राम पर वीडियो अपलोड करके लोगों से माफी मांगी और अपने फ्लू के बारे में बताया। ऐसे में आज हम आपको बताने वाले हैं कि आखिर ये फ्लू क्या और इससे कैसे बचा जा सकता है-

यह भी पढ़े -प्रियंका चोपड़ा नहीं होगीं फैशन इवेंट मेट गाला 2024 में शामिल, एक्ट्रेस ने खुद बताई वजह

प्रियंका चोपड़ा के पति हुए फ्लू का शिकार

अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा के पति निक जोनस इस समय ‘इन्फ्लुएंजा ए’फ्लू का शिकार हो गए हैं। शुक्रवार को निक जोनस ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो अपलोड किया हैं, और अपने फैंस को बीमारी के बारे में जानकारी दी। वीडियो में उन्होंने बताया कि वह ‘इन्फुएंजा ए’के शिकार हुए हैं। उन्होंने विडियो में माफी मांगते हुए कहा है कि वह अपनी बीमारी के चलते स्टेज पर परफार्म नहीं कर पाएंगे।

इन्फ्लूएंजा ए संक्रमण के लक्षण

बुखार और ठंड लगना

सिरदर्द और मांसपेशियों में दर्द

थकान और कमजोरी महसूस होना

छींक आना, और भरी हुई या बहती नाक

गले में खराश और खांसी

यह भी पढ़े -अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा पति और बेटी मालती के साथ रामलला के दर्शन करने पहुंचीं

यदि आपके बच्चे को इन्फ्लूएंजा ए संक्रमण है, तो उन्हें यह भी हो सकता है

पेट में दर्द

जी मिचलाना

उल्टी करना

इस तरह से करें बचाव

ज्यादातर मामलों में आप घर पर रहकर और आराम करके हल्के फ्लू के लक्षणों का इलाज कर सकते हैं। बहुत सारे तरल पदार्थ पीकर हाइड्रेटेड रहने।किसी भी दर्द या बुखार के इलाज के लिए आप पेरासिटामोल या इबुप्रोफेन ले सकते हैं। यदि आपको गंभीर इन्फ्लूएंजा का खतरा अधिक है तो जल्द से जल्द अपने डॉक्टर से मिलें।

यह भी पढ़े -अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने फैमिली वेकेशन से अपनी बेटी मालती मैरी की मनमोहक तस्‍वीरें की शेयर

डिसक्लेमरः इस आलेख में दी गई जानकारी अलग अलग किताब और अध्ययन के आधार पर दी गई है। bhaskarhindi.com यह दावा नहीं करता कि ये जानकारी पूरी तरह सही है। पूरी और सही जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ (ज्योतिष, वास्तुशास्त्री, डॉक्टर, अन्य एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लेंे

Tags:    

Similar News