चेहरा होगा साफ और बेदाग, करने होगें ये सिम्पल उपाय
जीवनशैली चेहरा होगा साफ और बेदाग, करने होगें ये सिम्पल उपाय
डिजिटल डेस्क, भोपाल। अक्सर लोग अपने चेहरें के दागों को लेकर परेशान रहते हैं कि ऐसा कौन सा उपाय करें कि जिससे उनके चेहरे के दाग साफ हो जाए और खूबसूरत दिखने लगें क्योंकि एक बार मुंहासों की समस्या शुरू हो जाए तो ये जल्दी से खत्म नहीं होती हैं। साथ ही चेहरे पर दाग-धब्बे होने से त्वचा भी खराब दिखने लगती है, ऐसे में शादी-पार्टियों व अन्य कार्यक्रम में जाने पर भी शर्म महसूस होती है।
धूल, प्रदूषण और अल्ट्रावायलेट किरणें त्वचा को काला, टैन करने का कारण बनती हैं, इसलिए इन समस्याओं से निपटने के लिए लोग महंगे ब्यूटी प्राेडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। ताकि वह अपनी स्किन काे साॅफ्ट और बेदाग रख सकें। फिर भी उनके चेहरे की परेशानियां पूरी तरह से हल नहीं होती, इसलिए हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ बेहतर उपाय जिनसें आपको चेहरे से होने वाली समस्याओं से राहत मिलेगी।
इन उपायों को करने से चेहरें को होगा फायदा
अगर आप फेस पैक लगाते हैं तो चेहरें के दाग कम होगें। अब सवाल ये उठता है कि फेस पैक कैसे तैयार करें तो इस विधि से बनाइए। पहले आप दही, काॅफी पाउडर और मसूर की दाल लें। इसके बाद तीनों चीजों को अच्छे से आपस में मिला लें, फिर इसे चेहरे और गर्दन पर 15 से 20 मिनट के लिए लगाएं। फिर लगाने के बाद नॉर्मल पानी से चेहरे को धो लें। इस प्रक्रिया को हफ्ते में दो बार इस्तेमाल करना चाहिए। इस का इस्तेमाल करने से त्वचा कोमल और साईन दिखती है, साथ ही आंखों के नीचें के काले धब्बे भी इससे दूर होते है। इसके अलावा चेहरें के छोटे-छोटे पिंपल भी दूर हो जाते है। इस उपाय को एक बार जरूर अपनाना चाहिए, ऐसे करने पर आपको खुद फर्क पता चल जाएगा।
जानिए मसूर की दाल का पाउडर कैसे बनेगा
घर पर मसूर की दाल का पाउडर बनाने के लिए पहले दाल को धूप में सूखा लें। इससे दाल अच्छे से सूख जाएगी और इसे पीसने में भी समस्या नहीं होगी। इसके बाद इसे मिक्सी में पीस लें। बनाने के बाद इसे कांच के डिब्बे में आप महीनों तक के लिए रख सकते हैं।
डिसक्लेमरः इस आलेख में दी गई जानकारी अलग अलग किताब और अध्ययन के आधार पर दी गई है। bhaskarhindi.com यह दावा नहीं करता कि ये जानकारी पूरी तरह सही है। पूरी और सही जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ (ज्योतिष/वास्तुशास्त्री/ डॉक्टर/ अन्य एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें।