Travel : क्या है थाईलैंड की Visa on Arrival स्कीम? कौन-कौन से दस्तावेज आपको ले जाने होंगे साथ

Travel : क्या है थाईलैंड की Visa on Arrival स्कीम? कौन-कौन से दस्तावेज आपको ले जाने होंगे साथ

Bhaskar Hindi
Update: 2020-02-04 13:35 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीयों के लिए थाईलैंड सबसे लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में से एक है। सस्ती फ्लाइट टिकट, आसान वीजा नियम और शानदार लोकेशन के चलते ही भारतीयों को थाईलैंड घूमना बहुत पसंद है। वीजा ऑन अराइवल ( Visa on Arrival) सुविधा ने भारतीयों के लिए थाईलैंड की यात्रा करना और भी आसान कर दिया है। आप एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद या ऑनलाइन भी वीजा के लिए अप्लाई कर सकते हैं। 30 अप्रैल 2020 तक भारत सहित कुछ देशों के लिए थाईलैंड ने मुफ्त वीजा देने का ऐलान भी किया है। आइए जानते हैं थाईलैंड के वीजा ऑन अराइवल के लिए आपको किन-किन दस्तावेजों की जरुरत पड़ेगी और इसका क्या प्रोसेस है?  

थाईलैंड वीजा के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • पासपोर्ट (6 महीने से कम की वैधता नहीं)
  • पासपोर्ट के पहले और आखिरी पेज की फोटोकॉपी
  • वीजा आवेदन फॉर्म 
  • वीजा शुल्क - 2000 थाई करंसी
  • रीसेंट फोटोग्राफ (4 × 6 सेमी)
  • रिटर्न या आगे की कंफर्म फ्लाइट टिकट (अराइवल के 15 दिनों के भीतर)
  • ठहरने का प्रमाण (कंफर्म बुकिंग के लिए यहां क्लिक करें)
  • प्रति व्यक्ति पर्याप्त धन (10,000 Baht या 21,000 भारतीय रुपए)
  • इमीग्रेशन कार्ड (अराइवल और डिपार्चर कार्ड)

*इमीग्रेशन ऑफिसर इन दस्तावेजों के अलावा भी कुछ अन्य दस्तावेज मांग सकते हैं। इसलिए अतिरिक्त दस्तावेजों को ले जाना बेहतर है। ऐसे कई मामले सामने आए हैं जहां लोगों को वीजा ऑन अराइवल देने से मना कर दिया गया और उन्हें उनके देश वापस भेज दिया गया। इसलिए इन दस्तावेजों को भी आप अपने साथ रखें:

  • बैंक पासबुक या पिछले 6 महीनों की स्टेटमेंट
  • पिछले 3 वर्षों का इनकम टैक्स रिटर्न
  • यात्रा कार्यक्रम
  • ट्रैवल एक्सपेंस (10,000 baht/पर्सन, 20,000 baht/फैमिली)

भारतीयों के लिए थाईलैंड वीजा ऑन अराइवल फीस
थाईलैंड में पहुंचने पर 2,000 Baht तक का वीज़ा शुल्क (लगभग 4,200 भारतीय रुपए) देय होता है। इस शुल्क का भुगतान आपको थाई करंसी में ही करना होगा। कोई अन्य मुद्रा स्वीकार नहीं की जाती है। इसलिए यह जरूरी है कि थाईलैंड की यात्रा शुरू करने से पहले थाई करंसी का प्रबंध कर लें। हालांकि 30 अप्रैल 2020 तक थाईलैंड आपको मुफ्त में वीजा दे रहा है।

वीजा के लिए पैसे न हो तो क्या करें?
ट्रैवल व्लॉगर वरुण वागीश अपना एक्सपीरियंस शेयर करते हुए बताते हैं कि उन्होंने जनवरी 2017 में थाईलैंड की यात्रा की थी। जब वह डॉन मुआंग इंटरनेशनल एयरपोर्ट (DMK) पर पहुंचे तो उनके पास थाई करंसी नहीं थी। उन्होंने एयरपोर्ट पर लैंड करने के बाद एटीएम से पैसे निकालने की योजना बनाई थी, लेकिन इमिग्रेशन काउंटर से पहले एटीएम उपलब्ध नहीं थे। ऐसे में उन्होंने एयरलाइन स्टाफ की मदद ली। एयरलाइन स्टाफ उन्हें एटीएम तक लेकर गया जिसके बाद उन्होंने वीजा ऑन अराइवल की फीस थाई कंरसी में पे की। इससे जुड़ा वीडियो देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।

थाईलैंड में इन एयरपोर्ट पर वीज़ा ऑन अराइवल सेवा 24 घंटे उपलब्ध है:

  • फुकेत इंटरनेशनल एयरपोर्ट
  • डॉन मुआंग एयरपोर्ट, बैंकॉक
  • सुवर्णभूमि इंटरनेशनल एयरपोर्ट
  • समुई एयरपोर्ट, सूरत थानी
  • चियांगमाई इंटरनेशनल एयरपोर्ट
  • हटाई इंटरनेशनल एयरपोर्ट, सोंगक्ला

वीजा ऑन अराइवल प्रोसेस:
स्टेप 1
एप्लिकेशन फॉर्म भरने के बाद लाइन में लगकर इसे जमा करें। आपसे डॉक्यूमेंट मांगे जाते हैं।

स्टेप 2
आपसे पासपोर्ट और वीजा ऑन अराइवल फॉर्म और कार्ड ले लिया जाता है। इसके बाद आपको टोकन दिया जाता है जिसे लेकर आपको वेटिंग हॉल में इंतजार करना पड़ता है। करीब 5-10 मिनट बाद अधिकारी आते हैं और वो टोकन दिखाते हैं अगर आपका नंबर हो तो आप उनके पास जाए और आप अपना पासपोर्ट उनसे लें। इसमें स्टांप लगा होगा।

स्टेप 3
बायोमेट्रिक्स

ई-वीजा ऑन अराइवल के लिए कैसे अप्लाई करें
थाईलैंड के ई-वीजा को अप्लाई करने के लिए सबसे पहले इसकी ऑफिशयल वेबसाइट पर जाए। अगर आप किसी अन्य वेबसाइट के जरिए ई-वीजा के लिए अप्लाई करते हैं तो आपको अन्य चार्ज भी देने पड़ सकते हैं। 

स्टेप 1
E-VOA एप्लिकेशन का पहला स्टेप वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करना है। मांगी गई सभी जानकारी प्रदान करें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें। यदि आप नाबालिग हैं, तो अतिरिक्त दस्तावेज अपलोड करना आवश्यक हो सकता है।

स्टेप 2
सभी आवश्यक जानकारी प्रदान करने के बाद, आपको पेमेंट गेटवे के माध्यम से शुल्क भुगतान करना होगा। आप मास्टरकार्ड, वीज़ा और यूनियन पे क्रेडिट/डेबिट कार्ड या वीचैट या Alipay का उपयोग करके शुल्क का भुगतान कर सकते हैं। आपके नाम का ही कार्ड होना आवश्यक नहीं है। सुनिश्चित करें कि आपके कार्ड में "3D सिक्योर सिस्टम" है और इंटरनेशनल ट्रांजैक्शन करने में सक्षम है।

स्टेप 3
फी पेमेंट के सक्सेसफुल होने के बाद आपको .pdf फॉर्मेट में एक फाइल प्राप्त होगी। इसमें अपना ई-वीजा अप्रूव हुआ है या नहीं इसकी जानकारी होगी। इसके बाद आप अपना E-VOA डाउनलोड और प्रिंट कर सकते हैं। कोशिश करें कि आप अपने मोबाइल फोन में भी .pdf फ़ाइल की एक कॉपी को सेव कर के रखें।

एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद क्या करें?

  • जैसे ही आप प्री E-VOA के साथ थाईलैंड पहुंचते हैं, नीचे दिए गए स्टेप का पालन करें:
  • इमीग्रेशन एरिया में वीजा ऑन अराइवल एरिया में जाएं और डेडिकेटेड E-VOA लेन में प्रवेश करें
  • अपना पासपोर्ट अधिकारी को प्रस्तुत करें। 
  • फाइनल इमीग्रेसन अप्रूवल प्राप्त करें और थाईलैंड में प्रवेश करें।
Tags:    

Similar News