करवाचौथ पर अपनी पत्नी को दें यह 5 शानदार गिफ्ट्स
करवाचौथ गिफ्ट करवाचौथ पर अपनी पत्नी को दें यह 5 शानदार गिफ्ट्स
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। करवाचौथ के मौके पर पत्नी अपने पति की लंबी उम्र की कामना कर पूरे दिन निर्जला व्रत रखती है। ऐसे में पति के मन में भी कई सवाल आते हैं कि वे अपनी पत्नि को कैसे खुश कर सकते हैं। करवाचौथ के दिन पत्नी अपने प्रेम के खातिर व्रत रख कर पति को तोहफा देती है तो वहीं पति भी अपनी पत्नी के चहरे पर मुस्कराहट देखने के लिए उन्हें उनके पसंदीदा तोहफे देते हैं। अगर आप भी अपनी पत्नी को करवाचौथ के व्रत के दिन कुछ खास उपहार देना चाहते हैं तो यहां हैं आपके लिए कुछ बेहतरीन सुझाव।
1 डिजाइनर साड़ी या ड्रेस- अगर आप अपनी पत्नी को एक सुंदर साड़ी या कोई खास ड्रेस गिफ्ट करते हैं तो वह इससे जरुर खुश होने वाली
है। महिलाओं को साड़ी आदि खरीदने का काफी शौक होता है अगर आप उन्हें एक सुंदर साड़ी लाकर गिफ्ट करेंगे तो उनकी खुशी आपको स्पष्ट दिखाई देगी।
2 फोटो कोलार्ज- आप अपनी पत्नी को सरप्राइज करने के लिए उन्हें एक सुंदर फोटो कोलार्ज बनवा कर गिफ्ट कर सकते हैं। करवाचौथ के दिन ये उपहार उन्हें बेहद आकर्शक लगेगा। आप इसमें आपकी शादी की तस्वीर तथा आपकी पहली मुलाकात की तस्वीर भी शामिल करके इसे और आकर्शक बना सकते हैं।
3 ज्वेलरी- महिलाओं को ज्वेलरी का काफी शोक होता है। वह इसे पहनना और संभाल कर रखना दोनों पसंद करती हैं। करवाचौथ के खास
पर्व पर अगर आप उन्हें कोई ज्वेलरी गिफ्ट करेंगे तो वह इससे बेहद प्रसन्न होंगी। आप ज्वेलरी में उन्हें कान के झुमके या रिंग दोनों में से कुछ भी गिफ्ट कर सकते हैं।
4 मेकअप प्रोडक्ट- महिलाओं को मेकअप करने का और मेकअप के प्रोडक्ट्स को सहेज कर रखने का काफी शोक होता है। अगर आप उन्हें करवाचौथ के खास दिन उनके फेवरेट ब्रांड का मेकअप प्रोडक्ट गिफ्ट करेंगे तो वो आपसे बेहद खुश हो जाएंगी।
5 स्टाइलिश बैग- करवाचौथ के खास दिन पर उपहार के रुप में एक स्टाइलिश बैग देना भी काफी अच्छा सुझाव है। आप अपनी पत्नी को ब्रांडेड फेशन बैग भी गिफ्ट कर सकते है। उन्हें ये जरुर पसंद आएग।