नवरात्री के चौथे दिन, मां कुष्मांडा को प्रसन्न करने के लिए पहने नारंगी रंग के कपड़े, इन एक्ट्रेसेस से ले इंस्पिरेशन

नवरात्र आउटफिट नवरात्री के चौथे दिन, मां कुष्मांडा को प्रसन्न करने के लिए पहने नारंगी रंग के कपड़े, इन एक्ट्रेसेस से ले इंस्पिरेशन

Bhaskar Hindi
Update: 2023-03-24 09:57 GMT
नवरात्री के चौथे दिन, मां कुष्मांडा को प्रसन्न करने के लिए पहने नारंगी रंग के कपड़े, इन एक्ट्रेसेस से ले इंस्पिरेशन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चैत्र नवरात्रि 22 मार्च से शुरु हो गई हैं। नौ दिन चलने वाले नवरात्रि में मां दुर्गा के अलग-अलग नौ स्वरुपों की पूजा की जाती है। नवरात्रि के चौथा दिन माता कुष्मांडा की पूजा की जाती है। मां कुष्मांडा को नारंगी रंग पसंद होता है। अगर आप नारंगी रंग के कपड़े में मां की पूजा करते हैं तो इसका बेहद शुभ फल प्राप्त होता है। मां प्रसन्न होती हैं। इसलिए आज हम आपको लिए नारंगी कलर के कुछ बहतरीन आउटफिट लेकर आएं हैं जो आपको ट्रेंडी और ट्राडिशनल लुक देगें। 

नारंगी सिल्क साड़ी
साड़ी हर ट्रेडिशनल फंक्शन में बेहद ही सुंदर और उठ कर दिखती है। अगर आप साड़ी पहनने का सोच रही हैं तो एक्ट्रेस कंगना के इस लुक से इंस्पिरेशन से सकती हैं। कंगना ने नारंगी और रेड कलर कॉम्बिनेशन की सिल्क साड़ी केरी की है। वहीं गजरा लगा कर लुक को ट्रडिशनल लुक दिया है। 

कांजीवरम साड़ी
कांजीवरम साड़ी हर फंक्शन में बेहद ही शानदार लुक देती है। अगर आप नारंगी कलर की कांजीवरम साड़ी पहनेगीं तो बेहद ही सुंदर लुक देगी। आप एक्ट्रेस पुजा हेगड़े के लुक को क्रिएट कर सकती हैं। 

नेट साड़ी
नेट की साड़ी पहनने पर बेहद ही सुंदर लगती हैं और उन्हें पहनना भी बेहद आसान होता है। आप भी एक्ट्रेस कैटरीना की तरह इस लुक को क्रिएट कर सकती हैं। ये आपको ट्रडिशनल के साथ एक स्टाइलिश और सिंपल लुक देगी। एक्ट्रेस ने इसे हैवी इयरिंग के साथ केरी किया है। 

शीफॉन साड़ी
शीफॉन साड़ी बेहद ही सॉफ्ट और कंफर्टेबल होती है। आप एक्ट्रेस विद्या बालन के लुक को भी क्रिएट कर सकती हैं। अगर आप सिंपल लुक चाहती हैं तो ये आपके लिए बेस्ट है। वहीं शीफॉन साड़ी गर्मी के लिहाज से भी बेहतर रहेगी। 

बंधनी साड़ी
बंधनी साड़ी पहने में बेहद ही सुंदर और हर ऑकेशन पर ट्रेंडी लगती है। आप भी एक्ट्रेस आलिया की तरह इस लुक केरी कर सकती हैं। आलिया ने इस लुक को गजरे और झुमके साथ पुरा किया है। 
 

Tags:    

Similar News