National Safe Motherhood Day: मां बनने का अहसास है सबसे खास, रखें ये सावधानियां

National Safe Motherhood Day: मां बनने का अहसास है सबसे खास, रखें ये सावधानियां

Bhaskar Hindi
Update: 2019-04-11 07:18 GMT

डिजिटल डेस्क, मुम्बई। कहते हैं एक औरत की जिंदगी का सबसे खूबसूरत पल वह होता है, जब वो मां बनती है! मां बनने का अहसास सिर्फ एक औरत ही समझ सकती है। यही तो वह वक्त होता है, जब एक स्त्री सारे दर्द सहकर भी खुश हो जाती है। दुनिया के सारे सुख एक तरफ और मां बनने का सुख एक तरफ। इस दौरान महिलाओं को कई सावधानियां रखनी चाहिए। ताकि वे अपने अपने मदरहुड को एंजॉय कर सकें। हालांकि कई महिलाओं को यह नहीं पता होता कि प्रेग्नेंसी के दौरान उन्हें क्या करना चाहिए और क्या नहीं। आज नैशनल सेफ मदरहुड डे (National Safe Motherhood Day) है और इस मौके पर आइए जानते हैं कि प्रेगनेंट महिलाओं को क्या करना चाहिए और क्या नहीं। साथ ही उन्हें किन-किन चीजों से दूर रहना चाहिए। 

Tags:    

Similar News