गरबा डांस सीखे इन पांच आसान स्टेप्स में, और नवरात्र में मचाएं धूम
नवरात्रि स्पेशल गरबा गरबा डांस सीखे इन पांच आसान स्टेप्स में, और नवरात्र में मचाएं धूम
Bhaskar Hindi
Update: 2021-10-12 12:50 GMT
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। नवरात्रि का त्योहार चल रहा है और ऐसे में गरबा की बात होना लाजमी है, आप ने भी कभी ना कभी गरबा तो किया ही होगा अगर नहीं किया तो इस बार जरूर करें। गरबा में आमतौर पर डांस के साथ-साथ घुमाव को बनाए रखने के लिए स्नैप और ताली होती है, जो सभी लोग एक सर्कल में मां दुर्गा के सम्मान में करते हैं। गरबा एक व्यक्तिगत और सामूहिक अनुभव दोनों होता है। इसका एक राउंड 30 से 40 मिनट तक चलता है जिससे आपके शरीर की अच्छी कसरत हो जाती है। आज हम आपको इस वीडियो के माध्यम से बताने जा रहे हैं कि कैसे 5 स्टेप्स में आप गरबा सीख सकते हैं। आइए देखते हैं Akshay Bhosale का यह वीडियो।
वीडियो क्रेडिट- Akshay Bhosale