अपने प्रेमी को देना चाहते है गुलाब तो जानिए किस रंग का क्या होता है मतलब
रोज डे-2022 अपने प्रेमी को देना चाहते है गुलाब तो जानिए किस रंग का क्या होता है मतलब
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। वैलेंटाइन वीक की शुरुआत फूलों की खुशबु और खूबसूरती से शुरू होती है। 7 फरवरी से शुरु हो रहे प्रेमियों के इस त्योहार की शुरुआत गुलाब के फूल देने से होती है। इस दिन प्रेमी जोड़े एक दूसरे को गुलाब के फूल देकर अपनी भावनाओं का इजहार करते हैं जिसे रोज-डे के नाम से जाना जाता है। स्कूल जा रहे बच्चों से लेकर बड़े बूढ़ों तक सभी इस दिन को अपने प्रेमी को गुलाब के फूल देकर मानते हैं।
सिर्फ प्रेमी-प्रेमिका ही नहीं जो लोग अभी तक सिंगल है, वे भी इस दिन को अपनी फीलिंग का इजहार करने के लिए अच्छा दिन मानते हैं। खास बात यह है कि इस दिन को आप अपने दोस्तों, क्रश यहां तक कि अजनबियों के साथ भी माना सकते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि गुलाब के हर रंगों के अपने अलग अलग मायने होते हैं।
गुलाबी गुलाब - अगर आप किसी से यह जाहिर करना चाहते हैं कि उन्हें पाकर आप खुद को कितना खुशकिस्मत महसूस करते हैं या फिर उनकी चिंता या प्यार आपके लिए कितना मायने रखता है तो इसके लिए गुलाबी रंग का गुलाब आप उन्हें जरूर दे। यह गुलाब खुशी, आभार और रिश्ते की सुंदरता को दर्शाता है।
पीला गुलाब - पीले रंग का गुलाब दोस्ती के रिश्ते और उसके लिए आपके प्यार व स्नेह को दर्शाने का अच्छा जरिया है। इस रंग के गुलाबों को आप न सिर्फ अपने दोस्तों बल्कि अपने गर्लफ्रेंड/बॉयफ्रेंड या पति/पत्नी को भी दे सकते हैं, आप इससे यह जाहिर कर सकेंगे कि वे न सिर्फ आपका प्यार हैं बल्कि अच्छे दोस्त भी हैं।
नारंगी गुलाब - नारंगी रंग का गुलाब इस बात को जाहिर करता है कि आप दोनों एक-दूसरे को लेकर पैशनेट हैं। दोनों एक दूसरे के प्रति आकर्षित महसूस करते हैं और एक-दूसरे की जिंदगी में शामिल होना चाहते हैं। नारंगी कलर के गुलाब रिश्ते को पहला सीरियस मोड़ देने के लिए सही चुनाव है।
नीला गुलाब - नीले रंग के गुलाब बहुत ही दुर्लभ होता हैं, यही वजह है कि इन्हें किसी को देना यह दिखाता है कि वह व्यक्ति आपके लिए कितना खास है। यह इस भावना को दर्शाता है कि आपके जिंदगी में यूं तो कई लोग हैं लेकिन खास होने के नाते आपकी अहमियत हमारे जीवन में कुछ और ही है।
सफेद गुलाब - क्या आपको किसी से मोहब्बत हो गई है? अभी रिश्ते की बस शुरुआत ही हुई है? तो तो प्यार भरा आकर्षण जाहिर करने के लिए सफेद रंग गुलाब बेहद अच्छा रहेगा। यह गुलाब प्योर लव को दिखाता है और सामने वाले को फील करवाता है कि आपने उन्हें अपने लिए चुना है।
लाल गुलाब - इस गुलाब के बारे में तो हमें शायद ही बताने की जरूरत है। यह गुलाब प्यार, रिश्ते की खूबसूरती, एक दूसरे के लिए सम्मान को दर्शाता है। यही वजह है कि लाल गुलाब को प्यार की भावनाए़ं जाहिर करने का अच्छा जरिया माना जाता है।