पर्सनालिटी के हिसाब से ऐसे चुने अपनी हेयर स्टाइल, मिलेगा ट्रेंडी और स्टाइलिश लुक

जीवन शैली पर्सनालिटी के हिसाब से ऐसे चुने अपनी हेयर स्टाइल, मिलेगा ट्रेंडी और स्टाइलिश लुक

Bhaskar Hindi
Update: 2023-02-21 11:25 GMT
पर्सनालिटी के हिसाब से ऐसे चुने अपनी हेयर स्टाइल, मिलेगा ट्रेंडी और स्टाइलिश लुक

डिजिटल डेस्क नई दिल्ली। आज कल ट्रेंडी कपड़ो के साथ-साथ बालों का ध्यान रखना भी बेहद जरुरी हो गया है। बालों की स्टाइल आपकी पार्सनालिटी को दर्शाति है। इसलिए अपनी पर्सनालिटि के अनुसार अपनी हेयर स्टाइल चुनना बेहद जरुरी है। आज के समय में कई तरह से हेयर कट ट्रेंड में हैं। ऐसे में लोगों को काफी कंफ्यूजन होता है कि वो किस तरह का हेयर कट को अपने लिए चुने। अगर आप भी कंफ्यूज हैं कि किस तरह की हैयर कट रखे तो आज हम आपको पर्सनालिटी के हिसाब बेहतर हेयर स्टाइल चुनना बताएंगे। 

बॉब कट
बॉब कट वर्सटाइल स्टाइल है, स्लीक, स्ट्रेट या कर्ली बालों के साथ भी इसे पेयर किया जा सकता है। इसे आसानी से कैरी किया जा सकता है। इसे बैंग्स के साथ या उसके बिना भी स्टाइल किया जा सकता है। 

पिक्सी कट
पिक्सी हेयर कट में बाल काफी छोटे हो जाते हैं। इसे किसी भी शेप के चेहरे के साथ कैरी किया जा सकता है। ये उनके लिए बेहतर ऑप्शन है जो महिलाएं अपने बालों पर ज्यादा ध्यान नहीं दे पातीं या जिन्हें लंबे बाल पसंद नहीं हैं। 

लेयर्ड हेयर कट
लेयर्ड हेयर कट सबसे आसान और ट्रेंडी हेयर स्टाइल है। ये आपके बालों की वॉल्यूम और टेक्सचर में भी बदलाव लाता है। अगर आपके बाल पतले हैं, तो लेयर्स इन्हें ज्यादा घना दिखा सकती हैं और अगर आपके घने बाल हैं, तो ये आपके बालों का वजन कम करने और उन्हें स्टाइल करना आसान बना सकती हैं।  

सैसी कट
ये हेयर स्टाइल मोटे और हेल्दी बालों के लिए बेस्ट है। इस तरह की स्टाइल में एक तरफ के बालों को छोटा किया जाता है। 

लॉन्ग लेयर्स
अगर आप ऐसा हेयर कट चाहती हैं, जो फैशनेबल हो और स्टाइल करने में आसान भी हो, तो लॉन्ग लेयर्स स्टाइल चुन सकती हैं। ये लुक किसी भी लंबाई वाले बालों पर पाया सकता है, लेकिन कंधे की लंबाई या लंबे बालों के लिए ये सबसे सही है। 
 

Tags:    

Similar News