Dhanteras 2019: इन बधाई संदेशों के माध्यम से अपनों को दें शुभकामनाएं, मधुर होंगे संबंध
Dhanteras 2019: इन बधाई संदेशों के माध्यम से अपनों को दें शुभकामनाएं, मधुर होंगे संबंध
डिजिटल डेस्क, मुम्बई। दिवाली के दो दिन पहले आने वाला धनतेरस के त्योहार का अपना अलग ही महत्व है। इस दिन समुद्र मंथन के दौरान भगवान धनवंतरी अमृत कलश लेकर प्रकट हुए थे। इस दिन खरीदारी का विशेष महत्व होता है। लोग अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को बधाई संदेश देते हैं और धनतेरस की शुभकामनाएं देते हैं। आप भी अगर धनतेरस पर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को बधाई संदेश भेजना चाहते हैं तो इन मैसेज से आप उन्हें खूबसूरत अंदाज में बधाई संदेश दे सकते हैं। इससे आपको और उनको दोनों को अच्छा लगेगा।
प्रगति पर आपका कारोबार हो,
घर में सुख शांति का विस्तार हो,
हर संकट का नाश हो ऐसा आपका,
धनतेरस का त्योहार हो।
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं।
चांद की चांदनी, बसंत की बहार,
फूलों की खुशबू, अपनों का प्यार ।
मुबारक हो आपको धनतेरस का त्योहार ।
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं।
खुशियों की सौगात हो,
मां लक्ष्मी का आगाज हो,
ऐसा आपका धनतेरस का त्योहार हो।
शुभ धनतेरस।
दिनों दिन बढ़ता जाए आपका कारोबार,
परिवार में बना रहे स्नेह और प्यार,
होती रहे सदा आप पर धन की बौछार,
ऐसा हो आपका धनतेरस का त्योहार ।
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं।
धन की ज्योत का प्रकाश,
पुलकित धरती, जगमग आकाश,
आज ये प्रार्थना है, आप के लिए खास,
धनतेरस के शुभ दिन, पूरी हो हर आस ।
धनतेरस की हार्दिक बधाई।