राधाष्टमी 2024: परिवार और दोस्तों के साथ सुनें राधा रानी की सुंदर लीलाएं, चरित्र सुनते ही मन हो जाएगा प्रसन्न

  • 11 सितंबर को धूमधाम से मनाई जाएगी राधाष्टमी
  • परिवार-रिश्तेदारों के साथ जानें राधा रानी का सुंदर चरित्र
  • जानें श्री जी की अद्भुत लीलाएं

Bhaskar Hindi
Update: 2024-09-10 12:02 GMT

डिजिटल डेस्क, भोपाल। राधा रानी का जन्म भाद्रपद शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को बरसाना में हुआ था। सनातन धर्म में राधा-कृष्ण की जोड़ी को प्रेम का प्रतीक माना जाता है। उनके प्रेम की कहानियों का उल्लेख आज भी हमारे धार्मिक ग्रंथों में देखने को मिलता है। भादों माह के कृष्णपक्ष की अष्टमी को जहां जन्माष्टमी मनाई जाती है। वहीं, इसी माह के 15 दिन बाद शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि पर राधाअष्टमी होती है। इस दिन को लोग त्योहार की तरह धूमधाम से मनाते हैं। इस साल राधाष्टमी 11 सितंबर को मनाई जाएगी। इस दिन राधा रानी को प्रसन्न करने के लिए लोग व्रत रखदे हैं, पूजा-अर्चना करते हैं और उन्हें स्वादिष्ट भोग लगाते हैं। इस दिन कई लोग मंदिर भी जाते हैं। अगर आप भी कल का दिन बेहद खास और यादगार बनाना चाहते हैं तो आप अपने परिवार, रिश्तेदारों और दोस्तों के साथ मिल कर राधा रानी के पावन चरित्र और उनकी अद्‌भुत लीलाएं सुन सकते हैं। ये परम कृपालु राधा रानी को जानने का एक अच्छा अवसर है। तो आज हम आपको बताएंगे कि आप राधाष्टमी के दिन ऐसी कौन सी लीलाएं सुन सकते हैं जिससे आप राधाकृष्ण के और भी ज्यादा करीब आ जाएं।

यह भी पढ़े -अब बुढ़ापे में भी रहेगा आपका दिमाग जवान, जानिए मेमोरी लॉस से बचने के तरीके

जानें कौन हैं राधा रानी

Full View

राधा रानी की जन्म लीला

Full View

राधा नाम की महिमा 

Full View

यह भी पढ़े -खुद से बात करने की आदत को मत कीजिए नजरअंदाज! बन सकती है परेशानी, जानिए डॉक्टर की राय

जानें राधा कृष्ण की सुंदर लीला

Full View

राधाकृष्ण प्रेम लीला

Full View

परम कृपालु राधा रानी का कोमल ह्रदय

Full View

डिसक्लेमरः इस आलेख में दी गई जानकारी अलग अलग किताब और अध्ययन के आधार पर दी गई है। bhaskarhindi.com यह दावा नहीं करता कि ये जानकारी पूरी तरह सही है। पूरी और सही जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ (डॉक्टर/ अन्य एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें।

Tags:    

Similar News