स्टाइलिंग टिप्स: महाशिवरात्रि के मौके पर दिखना चाहती हैं खूबसूरत और ट्रैडिशनल तो इन गुजराती साड़ियों को करें कैरी

  • महाशिवरात्रि पर साड़ी में दिखे खूबसूरत
  • कुछ अलग तरह की साड़ियां ट्राई करें
  • इन गुजराती साड़ियों को कर सकती हैं स्टाइल

Bhaskar Hindi
Update: 2024-03-05 12:13 GMT

जिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाशिवरात्रि आने वाली है ऐसे में इस दिन खूबसूरत दिखने के लिए परफेक्ट साड़ी ढूंढने की आपकी जद्दोजहद शुरू हो गई होगी। अगर आप इस दिन व्रत रखती हैं और पारंपरिक पोशाक में तैयार होना पसंद करती हैं तो हम आपके लिए कुछ स्टाइलिंग टिप्स लेकर आए हैं। साड़ी के साथ अगर आप कुछ एक्सपेरिमेंट करना चाहती हैं या इस बार कुछ अलग ट्राई करना चाहती हैं तो ट्रेडिशनल गुजराती साड़ियों को एक मौका दे सकती हैं। पारंपरिक गुजराती साड़ियां बेहद खूबसूरत होती हैं और ये आपकी खूबसूरती में भी चार चांद लगा देंगे। इस बार महाशिवरात्रि के मौके पर आप बांधनी प्रिंट, घरचोला या पटोला जैसी गुजराती साड़ी पहन सकती हैं।

 बांधनी प्रिंट साड़ी

अगर आप व्रत के दौरान कुछ लाइट पहनना चाहती हैं तो लाइट मैटेरियल की बांधनी प्रिंट साड़ी ट्राई कर सकती हैं। आरामदायक होने के साथ इसे संभालना भी आसान रहेगा। बांधनी प्रिंट कभी भी आउट ऑफ ट्रेंड नहीं जाती है। सही ज्वेलरी के साथ आपका लुक और भी खिल उठेगा। बांधनी साड़ी चुनते वक्त कलर कॉन्ट्रास्ट का खास ख्याल रखें।

 

घरचोला साड़ी

गुजराती परिवार की शादियों में दुल्हन घरचोला साड़ी ही पहनती है। आमतौर पर इसमें सफेद और लाल रंग का कॉन्ट्रास्ट रहता है। हालांकि, लाल और गोल्डन या लाल और ग्रीन कलर के कॉन्ट्रास्ट वाली घरचोला साड़ी भी आपको आसानी से मिल जाएगी। आप अपने पसंद के अनुसार साड़ी के रंग का चुनाव कर सकती हैं। इस स्पेशल डिजाइन की गुजराती साड़ी में आप बेहद पारंपरिक और खूबसूरत नजर आएंगी।

 

पटोला साड़ी

बांधनी और घरचोला के अलावा आप गुजरात की स्पेशल पटोला साड़ी भी ट्राई कर सकती हैं। पटोला साड़ी में खासतौर पर सिल्क फैब्रिक का इस्तेमाल किया जाता है। इस तरह की साड़ी को आप त्योहार के बाद शादियों में भी कैरी कर सकती हैं। सिल्क काफी रिच फैब्रिक होता है जिस वजह से आपको पटोला साड़ी में शानदार लुक मिलेगा। पटोला में फूल पत्तियों से लेकर चिड़िया की प्रिंट वाली साड़ियां भी आपको मिल जाएगी।

 

Tags:    

Similar News