सफारी करने का बना रहे हैं प्लान तो, एक बार जरूर करें मध्य प्रदेश के इन नेशनल पार्क की सैर

Bhaskar Hindi
Update: 2023-07-28 10:34 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश का दिल यानी मध्य प्रदेश, भारत के सबसे बड़े राज्यों में से एक है। जहां पर सबसे ज्यादा वन है, जिसकी वजह से यहां सबसे ज्यादा नेशनल पार्क है। जिसकी खूबसूरती और यहां पाई जाने वाली वाइल्ड लाइफ को देखने के लिए सिर्फ भारत से नहीं बल्कि विदेशों से भी लाखों की संख्या में लोग घूमने के लिए आते हैं। अगर आप को भी वाइल्ड लाइफ को देखने का मन है और आप इस खूबसूरत मौसम में कहीं घूमने जाने का प्लान बना रहें है। तो आज हम आपको मध्यप्रदेश के बेस्ट नेशनल पार्क के बारे में बताएंगे।

1. कान्हा नेशनल पार्क -

कान्हा नेशनल पार्क मध्य प्रदेश के मंडला और बालाघट जिले में मौजूद है। इस पार्क को कान्हा टाइगर रिजर्व के नाम से भी जाना जाता है क्योंकि इस पार्क में रॉयल बंगाल टाइगर सहित बाघों की कई प्रजातियां पाई जाती है। इस पार्क में टाइगर के अलावा काला हिरन, भारतीय कोबरा, भौंकने वाले हिरन, अजगर और भी कई जंगली जानवर देखने को मिल जाते है। लगभग 940 वर्ग किलोमीटर में फैले इस नेशनल पार्क की स्थापना साल 1955 में हुई थी। सफारी के लिए सबसे अच्छा समय है अक्टूबर से जून के बीच। पार्क में सुबह 6 बजे से लेकर शाम 5 बजे के बीच घूमने के लिए कोई भी टिकट लेकर जा सकता है।

2. बांधवगढ़ नेशनल पार्क-

बांधवगढ़ नेशनल पार्क मध्य प्रदेश के उमरिया जिले में है। यह मध्य प्रदेश का एक मात्र पार्क है जो कि 32 पहाड़ियो से घिरा हुआ है। यहां एशियाई लोमड़ी, सुस्त भालू, चीतल, सांभर, भौंकने वाले हिरण, चौसिंगा, लंगूर, जंगली चूहा, जैसे कई और जानवर को करीब से देखने का मौका मिलता है। पार्क 437 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है जिसकी स्थापना साल 1968 में हुई थी। सफारी के लिए सबसे अच्छा समय है अक्टूबर से जून के बीच। पार्क में सुबह 5 बजे से लेकर शाम 7 बजे के बीच घूमने के लिए कोई भी टिकट लेकर जा सकता है।

3. पन्ना नेशनल पार्क-

पन्ना नेशनल पार्क मध्य प्रदेश के पन्ना और छतरपुर जिले में स्थित है। पन्ना नेशनल पार्क में शाही बाघ , तेंदुआ, भेड़िया, चीतल, चौसिंगा हिरण, घड़ियाल, मगरमच्छ, भालू और नीलगाय सहित वन्यजीवों की क‌ई प्रजातियां रहती है। इस की स्थापना साल 1981 में हुई थी और इस पार्क का क्षेत्रफल लगभग 542.67 वर्ग किलोमीटर है। सफारी के लिए सबसे अच्छा समय है नवंबर और जून के बीच। पार्क में सुबह 5 बजे से लेकर शाम 6 बजे के बीच घूमने के लिए कोई भी टिकट लेकर जा सकता है।

4. पेंच नेशनल पार्क-

पेंच नेशनल पार्क मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र की सीमाओं के बीच मौजूद है। यह मध्य प्रदेश का सबसे प्रसिद्ध नेशनल पार्क जहा पर रॉयल बंगाल टाइगर, तेंदुए, सुस्त भालू, सांभर और नीलगाय, जंगली भैंस और कई पक्षियों जैसे रेड जंगल फोल, कोपीजेन्ट, तोत और ब्राह्मणी बत्तख आदि को देख सकते है। इस पार्क की स्थापना साल 1983 में हुई थी। पार्क का क्षेत्रफल लगभग 292.83 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है, यहा सफारी के लिए सबसे अच्छा समय है फरवरी से अप्रैल । पार्क में सुबह 6 बजे से लेकर शाम 6 बजे के बीच घूमने के लिए कोई भी टिकट लेकर जा सकता है।

5. माधव नेशनल पार्क

माधव नेशनल पार्क मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में स्थित है। यहा पर आप को लकड़बग्घा, बाघ, नीलगाय, मगरमच्छ, चिंकारा, तेंदुआ, भेड़िया, लोमड़ी, हाथी, घड़ियाल और कई और भी जंगली जानवर देखने को मिलती है। इस की स्थापना साल 1958 में हुई थी और इस पार्क का क्षेत्रफल लगभग 354 वर्ग किलोमीटर है। सफारी के लिए सबसे अच्छा समय है अक्टूबर से मार्च के बीच। पार्क में सुबह 6 बजे से लेकर शाम 6 बजे के बीच घूमने के लिए कोई भी टिकट लेकर जा सकता है।

6. सतपुड़ा नेशनल पार्क-

सतपुड़ा नेशनल पार्क मध्य प्रदेश के होशंगाबाद जिले में स्थित है जो की भोपाल के पास है। इस की स्थापना साल 1981 में हुई थी और इस पार्क का क्षेत्रफल लगभग 524 वर्ग किलोमीटर है। सफारी के लिए सबसे अच्छा समय है अक्टूबर से अप्रैल के बीच। पार्क में सुबह 6 बजे से लेकर शाम 6 बजे के बीच घूमने के लिए कोई भी टिकट लेकर जा सकता है।

डिसक्लेमरः इस आलेख में दी गई जानकारी अलग अलग किताब और अध्ययन के आधार पर दी गई है। bhaskarhindi.com यह दावा नहीं करता कि ये जानकारी पूरी तरह सही है। पूरी और सही जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ (डॉक्टर/ अन्य एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें।

Tags:    

Similar News