टिप्स एंड ट्रिक्स: रोज इस्तेमाल करने से बोतलों से आने लगी है बदबू, तो इन टिप्स को करें ट्राई, मिल जाएगा आराम

  • रोज इस्तेमाल करने से बोतलों से आने लगती है बदबू
  • इन टिप्स को जरूर करें ट्राई
  • एक बार के इस्तेमाल से ही मिल जाएगा आराम

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-11 12:20 GMT

 डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हमारे घरों में रोज बोतलों का इस्तेमाल होता है। साथ ही लोग अपने साथ अपने काम पर भी बोतलों को ले जाते हैं। लेकिन उसमें कुछ दिन बाद बदबू आने लगती है। जिससे पानी पीने का मन भी नहीं होता है। ऐसा इसलिए होता है जब आप प्लास्टिक या स्टील की बोतल को रोज-रोज इस्तेमाल करते हैं। इसके अलावा इसमें तरह-तरह के बैक्टीरिया भी पनप जाते हैं जो कि बदबू का मुख्य कारण बनते हैं। चलिए आज आपको कुछ ऐसी टिप्स के बारे में बताते हैं जिससे आप परेशानी से छुटकारा पा सकते हैं।

खौलता हुआ पानी

खौलते हुए पानी को अपनी स्टील की बोतल में डालने से बैक्टिरिया और बदबू दोनों से ही आराम मिलता है। लेकिन ध्यान रहे कि प्लास्टिक की बोतलों में ज्यादा गर्म पानी ना डालें। इससे आपकी प्लास्टिक की बोतल पिघल सकती है।

धूप में रखें

आपकी बोतल से लगातार बदबू आ रही है तो उसको अच्छी तरह से धोएं और धूप में रख दें। धूप में कीटाणुनाशक गुण पाए जाते हैं जिसकी मदद से आपकी बोतलों में मौजूद बैक्टिरिया खत्म हो जाएंगे। इससे बदबू भी चली जाएगी और मेहनत भी बच जाएगी।

टी ट्री ऑयल

टी ट्री ऑयल में एंटी बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं। ये एक प्राकृतिक एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल तेल होता है। जिससे बैक्टीरिया और बदबू कम हो जाती है। इससे बोतल साफ करने पर आपकी बोतल से बिल्कुल भी बदबू नहीं आएगी। एक ग्लास गुनगुने पानी में टी ट्री ऑयल मिलाएं और अपनी बोतल में डालकर अच्छे से हिला दें। इतना करने से ही आपकी बोतल की बदबू चली जाएगी।

सोडा टेबलेट

बोतलों की सफाई करने के लिए मार्केट में सोडा टैबलेट आती हैं। जिससे बोतलों को साफ करने के बाद इनसे बदबू भी नहीं आती है और बोतलों में जमी गंदगी को हटाने में मददगार साबित होती है। 

Tags:    

Similar News