दिवाली 2024: ये मैसेज भेजकर दोस्तों और रिश्तेदारों को दें दिवाली की शुभकामनाएं, बनाएं अपनों का दिन यादगार

  • इस साल 31 अक्टूबर को मनाई जाएगी दिवाली
  • माता लक्ष्मी और भगवान गणेश की होती है दिवाली पर पूजा
  • परिवार वालों को भेजें दें सुंदर-सुंदर शुभकामनाएं

Bhaskar Hindi
Update: 2024-10-24 12:52 GMT

डिजिटल डेस्क, भोपाल। दिवाली रोशनी का बेहद पवित्र त्योहार है। ये त्योहार जीवन से अंधकार दूर कर रोशनी भर देता है। इस साल दिवाली की धूम 31 अक्टूबर को देखने को मिलेगी। अब दिवाली आने में ज्यादा समय नहीं बचा है। ऐसे में सभी के घरों में तैयारियां शुरू भी हो गई हैं ताकि अंत में कुछ बचा ना रह जाए। इस दिन लोग माता लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा-अर्चना करते हैं। लोग अपने परिवार के साथ पटाखे फोड़कर त्योहार का आनंद लेते हैं। साथ ही, लोग एक दूसरे के घर जाकर दिवाली की शुभकामनाएं देते हैं। अगर आपके घर वाले या रिश्तेदार कहीं दूर रहते हैं और वो आपके साथ दिवाली सेलिब्रेट नहीं कर सकते तो उन्हें शुभकामनाएं भेजना ना भूलें। ये हैं कुछ कमाल के मैसेज जिससे पढ़कर आपके रिश्तेदारों का मन खुश हो जाएगा। 

यह भी पढ़े -अगर आप भी चाहते हैं इस दिवाली घर की चौखट दिखे कुछ अलग और हटके, तो इन अनोखे तरीकों से दिओं को करें डेकोरेट

दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं

इस विशेष त्यौहार की खुशी, चमक, सुख

आपको हमेशा के लिए घेरे रहे।

यह मौसम जो खुशी लाता है, वह आपके

जीवन को उज्ज्वल करे और आशा है कि 

आनेवाला वर्ष आपके लिए भाग्य लाए

और सपनों को पूरा करे।

हैप्पी दिवाली

दिवाली का त्योहार हमें बुराई से

लड़ने और अच्छाई के मार्ग पर

चलने की शिक्षा देता है।

इस दिव्य अवसर पर,

आइए अपने जीवन को माता लक्ष्मी के आशीर्वाद से रोशन करें।

दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं

प्रकाश व खुशियों के महापर्व

दीपावाली में आपके जीवन में सुख,

शांति एवं समृद्धि आये 

शुभ दिवाली

दिवाली है रौशनी का त्यौहार,

लाये हर चेहरे पर मुस्कान,

सुख और समृधि की बहार,

समेट लो सारी खुशियां,

अपनों का साथ और प्यार

इस पावन अवसर पर आप सभी को दीवाली का प्यार।

हैप्पी दिवाली

पूजा की थाली रसोई में पकवान,

आंगन में दीया खुशियां हो तमाम,

हाथों में फुलझारिया रोशन हो जहान,

मुबारक हो आपको दीवाली मेरी जान

यह भी पढ़े -दिवाली पर खुद और बच्चों को जलने से चाहते हैं बचाना, तो रखें इन बातों का खास ध्यान, बड़ी मुसीबतें जाएंगी टल

डिसक्लेमरः इस आलेख में दी गई जानकारी अलग अलग किताब और अध्ययन के आधार पर दी गई है। bhaskarhindi.com यह दावा नहीं करता कि ये जानकारी पूरी तरह सही है। पूरी और सही जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ (डॉक्टर/ अन्य एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें।

Tags:    

Similar News