गणेश चतुर्थी: गणपति बप्पा की आरती के लिए अपने हाथों से सजाएं सुंदर थाल, ये हैं कुछ अमेजिंग आइडियाज
- गणेश चतुर्थी पर करें हर दिन पूजा
- आरती की थाली आसानी से सजाएं घर पर
- यहां से लें टिप्स
डिजिटल डेस्क, भोपाल। गणपति बप्पा का स्वागत लोगों ने बड़े ही धूमधाम से किया है। देशभर में एक अलग ही तरह का उत्साह देखने को मिल रहा है। गणेश चतुर्थी का उत्सव पूरे 10 दिनों तक चलता है। इन दिनों लोग भगवान गणेश की प्रसन्नता के लिए उन्हें ढेर सारा भोग लगते हैं। साथ ही, उनकी विधि- विधान के साथ पूजा-अर्चना की जाती है। हम कई बार मंदिर साजाने और भोग बनाने में इतना व्यस्त हो जाते हैं कि उनकी आरती की थाली सजाना ही भूल जाते हैं। अगर आपने भी अपने घर पर गणेश जी को विराजमान किया है तो उनकी आरती की थाल जरूर सजाएं। आज हम आपके लिए डेकोरेशन के बेहद आसान और कमाल के आइडियाज लेकर आए हैं जिससे आप कुछ ही समय में और आसानी से पूजा की थाली सजा सकते हैं।
फूलों से सजाएं थाली
चावल से करें डेकोरेट
गेहूं के आटे से करें सजावट
यह भी पढ़े -अब हर महिला दिखेगी खूबसूरत व सुडौल, रोजाना करें सहजन का सेवन
कुमकुम से डेकोरेट
गुलाब की पंखुड़ियों का करें इस्तेमाल
पत्तियों से सजाएं
करें हैंडमेड डेकोरेशन