ईरान-पाकिस्तान विवाद: क्या है 'मार्ग बार सर्माचार' ऑपरेशन, जिसे पाकिस्तान बता रहा ईरानी एयरस्ट्राइक की जबावी कार्रवाई
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान पर ईरानी एयरस्ट्राइक के बाद दोनों देशों के बीच विवाद बढ़ता ही जा रहा है। ईरान के हमले के बाद अब पाकिस्तान ने भी जबावी कार्रवाई करते हुए सिलसिलेवार हमले किए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 18 जनवरी को पाकिस्तान ने ईरान के सिस्तान-बलूचिस्तान प्रांत में कथित तौर पर मौजूद आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए हैं। अपनी इस सैन्य कार्रवाई को पाकिस्तान ने ऑपरेशन 'मार्ग बार सर्माचार' नाम दिया है।
क्या है मार्ग बार सर्माचार का मतलब?
ईरान पर की गई जबावी कार्रवाई को पाकिस्तान ने ऑपरेशन मार्ग बार सर्माचार नाम दिया है। दरअसल, मार्ग बार एक पारसी शब्द है जिसका अर्थ होता खात्मा करना। वहीं सर्माचार एक बलूची शब्द है जिसका मतलब होता है लड़ाके। इस तरह मार्ग बार सर्माचार का पूरा अर्थ हुआ लड़ाकों का खात्मा। इस वाक्य का सर्वप्रथम इस्तेमाल आज से 45 साल पहले हुआ इस्लामिक क्रांति के समय हुआ था। 1979 में हुई ईरान की इस्लामिक क्रांति में मार्ग बार सर्माचार का उपयोग अमेरिका के खिलाफ नारे के रुप में हुआ था।
उस समय सर्माचार का मतलब आलगाववादी संगठन बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी और बलूचिस्तान लिबरेशन फ्रंट से जुड़े दहशतगर्दों से था। बता दें कि ये दोनों वो संगठन हैं जो पाकिस्तान के खिलाफ ईरान से संचालित होते हैं। करीब 25 साल से यह दोनों ही संगठन पाकिस्तान के खिलाफ काम कर रहे हैं और वहां हुए कई आतंकी हमलों के लिए भी जिम्मेदार हैं।
पाकिस्तान के ईरान पर की जबावी कार्रवाई
16 जनवरी में पाकिस्तान पर ईरानी एयरस्ट्राइक के बाद 18 जनवरी को पाकिस्तान ने भी ईरान पर जबावी कार्रवाई की थी। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने पाकिस्तानी सुरक्षा सूत्रों के हवाले से बताया कि देश के बलूचिस्तान प्रांत पर हुए ईरानी हमलों से पाकिस्तान सेना हाई अलर्ट मोड पर है। इस हमले के जबाव में पाकिस्तानी सेना ने भी गुरूवार की सुबह ईरान पर हमला किया। सेना ने खुद इस हमले की पुष्टि की।
पाकिस्तानी सुरक्षा सूत्रों के मुताबिक, सेना को इस हमले में बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। इस हमले में ईरान के आतंकी ठिकानों पर निशाना बनाते हुए पाकिस्तान की सेना ने ड्रोन, रॉकेट और स्टैंड-ऑफ हथियारों हवाई हमले किए। रिपोर्ट में बताया गया कि, ईरान में हुई इस एयरस्ट्राइक से सात लोगों की मौत हुई है।