Israel-Hezbollah War: इजरायल ने खाई हिजबुल्लाह को मिटाने की कसम, एक सप्ताह के अंदर किया चौथा हमला
- इजरायल ने खाई हिजबुल्लाह को मिटाने की कसम
- एक सप्ताह के अंदर किया चौथा हमला
- इजरायली हमले से दहला राजधानी बेरूत
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इजरायल अब हिजबुल्लाह को जड़ से मिटाने की कसम खा चुका है। ऐसा इसलिए क्योंकि इजरायल हिजबुल्लाह पर लगातार हमले कर रहा है। ऐसा ही कुछ इजरायल ने फिर एक बार किया है। दरअसल, शनिवार 23 नवंबर की सुबह इजरायल ने लेबनान की राजधानी बेरूत पर रॉकेटों से हमला बोल दिया। हमले की वजह से राजधानी पूरी तरह दहल गई। जानकारी के मुताबिक, इजरायल के किए हमलों से राजधानी बेरूत की कई इमारतें ध्वस्त हो गई। इसके बाद मलबों में फंसे लोगों को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं।
न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की एक रिपोर्ट में दी गई जानकारी के मुताबिक, शनिवार तड़के इजरायल ने लेबनान की राजधानी बेरूत में हिजबुल्लाह के ठिकानों को निशाना बनाया। इजरायली हमले में इलाके के तकरीबन चार इमारतें पूरी तरह तहस-नहस हो गई। इसके अलावा कई इमारतें विस्फोट की वजह से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। धमाके के बाद सुरक्षाबलों को मलबे में फंसे लोगों की मदद के लिए तैनात किया गया। हालांकि, हमले में किसी की मौत की खबर नहीं आई है। आपको बता दें, बीते एक सप्ताह में हिजबुल्लाह के ठिकानों पर इजरायल का यह चौथा हमला है। इसके अलावा पिछले सप्ताह हुए इजरायली हमले में हिजबुल्लाह के एक प्रवक्ता की मौत हो गई थी।
लेबनान पर इजरायल बीते कुछ महीनों से लगातार हमले किए जा रहा है। इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच इस जंग की शुरुआत बीते 2023 में हुई थी। बताते चलें, पिछले साल अक्टूबर के महीने में हमास के आतंकियों ने इजरायल के आम नागरिकों को मौत के घाट उतार दिया और कई लोगों को बंधी बनाकर अपने साथ भी ले गई थी। इसके जवाब में इजरायल ने गाजा पट्टी पर हमला किया। जिसके बाद गाजा के समर्थन में लेबनान ने इजरायल पर हवाई हमलें शुरु कर दिए। शुरुआती हमलों के लिए इजरायल ने लेबनान को चेताया लेकिन लेबनान इसके बावजूद भी नहीं रुका। इसके बाद इजरायल ने जवाबी कार्रवाई में लेबनान में रह रहे आतंकी संगठन हिजबुल्लाह को लगातार निशाना बना रहा है। वर्तमान में हिजबुल्लाह आई़डीएफ के निशाने पर है।