बांग्लादेश हिंसा: इस्कॉन पुंडरीक धाम अध्यक्ष कृष्णन की गिरफ्तारी के बाद बवाल! सड़कों पर उतरे हिंदू, BNP-जमात का प्रदर्शनकारियरों पर हमला

  • इस्कॉन पंडित गिरफ्तार
  • बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमला
  • हिंदुओं ने निकाली मशाल रैली

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-26 05:35 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बांग्लादेश में एक बार फिर हिंसा भड़क उठी है। चटगांव में सोमवार (26 नवंबर) को इस्कॉन पुंडरीक धाम के अध्यक्ष चिन्मय कृष्ण दास को अरेस्ट कर लिया गया है। जिसके बाद हिंदू समाज इस गिरफ्तारी का विरोध करने सड़कों पर उतर आए। फिर गुस्साए बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) और जमात के कार्यकर्ताओं ने हिंदुओं पर हमला बोल दिया। जानकारी है कि इस हमले में  50 लोग जख्मी हो गए। इसके अलावा हिंदुओं ने सोमवार देर रात मौलवी बाजार में बड़ी रैली निकाली। लोग अपने-अपने हाथों में मशाल लेकर हर हर महादेव और जय सियाराम के जयकारे लगा विरोध प्रदर्शन किया। 

यह भी पढ़े -सूर्या-बॉबी की बिग बजट फिल्म कंगुवा बॉक्स ऑफिस पर हुई फ्लॉप, सात दिनों में 100 करोड़ भी नहीं कमा पाई फिल्म

घायल अस्पताल में भर्ती

जानकारी के मुताबिक, चटगांव विश्वविद्यालय के प्रोफेसर कुशाल बरन पर भी अटैक हुआ था। वहीं, कई घायल हुए प्रदर्शनकारियों को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। आपको बता दें कि, इतनी हिंसा के बावजूद पुलिस द्वारा किसी भी प्रकार की कार्रयवाई नहीं की गई। 

पश्चिम बंगाल बीजेपी अध्यक्ष ने की आलोचना

पश्चिम बंगाल के भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने बांग्लादेश में हुई इस हिंसा की आलोचना की है। साथ ही, उन्होंने भारतीय विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर से इस मुद्दे को गंभीरता से लेने के लिए भी कहा।  

एयरपोर्ट से हुई गिरफ्तारी

बताया जा रहा है कि, बांग्लादेश की राजधानी ढाका एयरपोर्ट से पुलिस ने इस्कॉन पुंडरीक धाम के अध्यक्ष चिन्मय कृष्ण दास को अरेस्ट किया था। पुलिस डिटेक्टिव ब्रांच के प्रवक्ता रेजाउल करीम का कहना है कि कृष्ण दास को पूरी कानूनी प्रक्रिया के तहत गिरफ्तार किया गया है।

Tags:    

Similar News