वारंट पर प्रतिक्रिया: ईरानी नेता खामेनेई ने आईसीसी से इजराइल पीएम और पूर्व रक्षा मंत्री के खिलाफ मौत की सजा का वारंट जारी करने का बयान दिया
- खामेनई ने इजराइली नेताओं को गाजा और लेबनान हमलों के लिए जिम्मेदार ठहराया
- खामनेई ने कहा ये अरेस्ट वारंट पर्याप्त नहीं है
- इजराइली नेताओं ने युद्ध अपराधों से किया मना
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ईरानी नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने इजराइल पीएम और पूर्व रक्षा मंत्री के खिलाफ मौत की सजा का वारंट जारी करने की बात कही है। खामनेई ने बयान अंतरराष्ट्रीय आपराधिक कोर्ट की ओर से इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और पूर्व रक्षा मंत्री योव गैलेंट के खिलाफ जारी गिरफ्तारी वारंट पर प्रतिक्रिया देते हुए कही है।
ईरानी नेता खामेनई ने इजराइली नेताओं को गाजा और लेबनान में हुए हमलों के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए मौत की सजा देने की मांग आईसीसी से की है। खामनेई ने कहा है कि इनके लिए ये अरेस्ट वारंट पर्याप्त नहीं है। खामनेई के बयान को ईरानी मीडिया ने प्रमुखता से छापा है। ईरानी मीडिया में छपे खामनेई के भाषण में कहा है कि इजराइल ने गाजा और लेबनान में जो किया है, वह जीत नहीं बल्कि गंभीर अपराध है। खामनेई ने हमलों को आतंकी कृत्य बताया है।
आपको बता दें आईसीसी ने अपने आदेश में कहा है कि नेतन्याहू और योव गैलेंट ने युद्ध में हत्या, उत्पीड़न और भुखमरी जैसे कई आपाराधिक कृत्यों को अंजाम दिया है। कोर्ट का कहना है कि हमले की जगह ऐसे कृत्य को उचित नहीं ठहराया जा सकता है। इजराइल ने खामनेई के बयान को शर्मनाक और बेतुका बताया है। साथ ही इजराइल ने हेग स्थित कोर्ट के अधिकार क्षेत्र को खारिज करते हुए गाजा में युद्ध अपराधों से मना कर दिया है।