पुतिन के खिलाफ विद्रोह करने वाले वैगनर ग्रुप के चीफ की मौत की खबर, हाल में राष्ट्रपति के खिलाफ की थी बगावत
वैगनर चीफ की मौत की खबर
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। निजी आर्मी सेना वैगनर ग्रुप के प्रमुख येवगेनी प्रगोझिन की एक विमान दुर्घटना में मारे जाने की खबर है। रूस में बुधवार को एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में दस लोग की मौत हो गई है। हादसा मॉस्को और सेंट पीटर्सबर्ग के बीच हुई है। इस बीच खबर आ रही है कि रूस के प्राइवेट मिलट्री ग्रुप वैगनर के चीफ ये वगेनी प्रिगोझिन की मौत हो गई है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो यह विमान प्रिगोझिन का ही था।
गौरतलब है कि कुछ महीने पहले ही प्रिगोझिन ने रूस के राष्ट्रपति पुतिन के खिलाफ विद्रोह का बिगुल बजा दिया था। हालांकि, कुछ दिनों बाद ही प्रिगोझिन और पुतिन के बीच सुलह हो गई थी। लेकिन अब खबर आ रही है कि प्रिगोझिन की विमान हादसे में मौत हो गई है। रूस की सरकारी एजेंसी तास ने बताया है कि इस विमान में तीन पायलट सहित 7 यात्री सवार थे। हालांकि अब तक दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है, जांच जारी है।