रूस-यूक्रेन युद्ध: पलटा पासा, अब यूक्रेन पड़ रहा रूस पर भारी, कीव लड़ाकों ने तीन दिन में दूसरा गांव आजाद कराया, राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कही बड़ी बात
- यूक्रेनी सेना ने रूस से मुक्त कराए दो गांव
- राष्ट्रपति जेलेंस्की ने की तारीफ
- कहा - मैं यूक्रेन की जमीन वापस कराने वाले सैनिकों की सराहना करता हूं
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। यूक्रेन और रूस के बीच बीते डेढ़ साल से जारी जंग खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। युद्ध में जहां अब तक रूस का पलड़ा भारी दिख रहा था वहीं अब यूक्रेन ने दमदार वापसी की है। यूक्रेन की सेना ने देश के पूर्वोत्तर इलाकों से रूस के कब्जाए दो गांवों को मुक्त करा लिया है। राष्ट्रपति वलोदोमिर जेलेंस्की ने अपने सैनिकों की तारीफ करते हुए कहा कि युद्ध में हमारी सेना रूस की सेना पर लगातार भारी पड़ रही है। अब वो दिन दूर नहीं जब रूसी सैनिकों को यूक्रेन की सीमा से खदेड़कर बाहर कर दिया जाएगा। बता दें कि रूस की सेना ने यूक्रेन के पूर्वी इलाके में स्थित क्लिशचिवका गांव पर कब्जा कर लिया था। यह गांव बखमुख से करीब 9 किलोमीटर दूर में ही है जहां रूसी सैनिकों ने तबाही मचाई थी और दोनों सेनाओं के बीच बड़ा खूनी संघर्ष देखने को मिला था।
तीन दिनों में दूसरा गांव आजाद
यूक्रेनी ने बताया कि रुसी के कब्जे वाले पूर्वी गांव क्लिशचिवका को हमने वापस ले लिया है। यहां गांव पूर्वी इलाके में एक ऊंची जगह पर स्थित है। यूक्रेन की ओर से बताया गया कि पिछले तीन में यह दूसरा गांव है जो रूस के आजाद कराया गया है। इससे पहले कीव के लड़ाकों ने एंड्रीवका गांव को मुक्त कराया था।
वहीं यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोदोमिर जेलेंस्की ने 17 सितंबर को राष्ट्र के नाम जारी वीडियो संदेश में कहा कि, 'आज, मैं विशेष रूप से उन सैनिकों की सराहना करना चाहता हूं, जो कदम दर कदम, यूक्रेन को उसकी जमीन लौटा रहे हैं। बखमुत के क्षेत्र में हम लौट रहे हैं।'
जेलेंस्की ने आगे कहा, 'यूक्रेन के लिए नए रक्षा समाधान तैयार कर रहा है और उसके लिए हवाई रक्षा और तोपखाने प्राथमिकता हैं।' हमने जून महीने से अपने इलाके में रूसी सेना को हटाने के लिए जवाबी कार्रवाई शुरु कर दी है।
वहीं रूस को कड़ी टक्कर देनी वाली यूक्रेनी सेना के कमांडर ऑलेक्जेंडर सिस्क्री ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वीडियो पोस्ट किया। जिसमें वो खंडहर इमारतों पर यूक्रेन के पीले और नीले रंग के झंडे के साथ अपनी जीत की खुशी मनाते हुए नजर आ रहे हैं।