भूख से तड़पते मिली अमेरिका पढ़ने गई हैदराबाद की युवती, परेशान मां ने घर वापसी के लिए मोदी सरकार से मांगी मदद, जानें पूरा मामला
- हैदराबाद की रहने वाली है युवती
- अमेरिका में कर रही थी मास्टर्स की डिग्री
- मां ने सरकार से वापस लाने की गुहार
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका पढ़ाई करने गई तेलंगाना की युवती शिकागो की सड़क पर भूख से तड़पती मिली। युवती की पहचान तेलंगाना के मेडचल जिले की रहने वाली सैयदा लुलु मिन्हाज के रुप में हुई है। मिन्हाज साल 2021 में शिकागो के डेट्रॉइट की ट्राइन यूनिवर्सिटी में इंफॉर्मेशन साइंस में मास्टर्स की पढ़ाई करने गई थी। अपने बेटी की हालत के बारे में जब उसकी मां सयैदा वहाज फातिमा को पता चला तो उन्होंने उसे वापस लाने के लिए भारत सरकार से मदद की गुहार लगाई है। सैयदा का कहना है कि उसकी बेटी अमेरिका में पढ़ाई कर रही थी और हमसे लगातार संपर्क में थी। लेकिन पिछले कुछ दिनों से उसका संपर्क परिवार से टूट गया था।
गहरे अवसाद में है युवती
जानकारी के मुताबिक, कुछ दिन पहले हैदराबाद के ही दो युवकों ने मिन्हाज के परिवार को उसकी हालत के बारे में जानकारी दी थी। उन्होंने बताया था कि, वह गहरे अवसाद में है। उसका सामान भी चोरी हो गया है जिससे वह भुखमरी की कगार पर पहुंच गई है। अपनी बेटी की हालत के बारे में जानकर सैय्यदा ने विदेश मंत्री एस.जयशंकर से अमेरिका में भारतीय दूतावास से तुरंत हस्तक्षेप करने की मांग की। साथ ही उनकी बेटी को जल्द से जल्द भारत वापस लाने की रिक्वेस्ट भी की।
न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, युवती की इस हालत के बारे में सबसे पहले तमजिलस बचाओ तहरीक(एमबीटी) के प्रवक्ता अमजद उल्लाह खान ने जानकारी दी। उन्होंने अपने ट्वीट में उस वीडियो को शेयर किया जिसमें युवती अपने साथ कुछ सामान लिए कोने में बैठी नजर आ रही है। वीडियो में एक व्यक्ति उससे उसका नाम पूछ रहा है। साथ उसे मदद का भरोसा देते हुए उसके लिए भोजन की व्यवस्था करने का वादा भी कर रहा है।
वहीं एमबीटी के नेता अमजदुल्ला खान के ट्वीट पर शिकागो स्थित भारतीय दूतावास ने रिप्लाई भी किया है। दूतावास का कहना है कि 'हमें सैयद लुलु मिन्हाज के बारे में जानकारी मिली है। आप हमारे संपर्क में बने रहें।'