बांग्लादेश आरक्षण हिंसा: आज रात भारत में ही रूकेगी शेख हसीना, पानागढ़ एयर बेस से यूके जाने की करेंगी तैयारी
- बांग्लादेश में सुलग रहा आरक्षण का मुद्दा
- आज की रात भारत में ही गुजारेंगी शेख हसीना
- यूके जाने की करेंगी तैयारी
Bhaskar Hindi
Update: 2024-08-05 19:29 GMT
डिजिटिल डेस्क, नई दिल्ली। बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना आज रात भारत में ही रुक रही हैं। बांग्लादेश वायु सेना का C130J रात में पानागढ़ एयर बेस के लिए उड़ान भरेगा। यह पानागढ़ में रुकेगा और आगे की यात्रा के लिए मंजूरी मिलने पर शेख हसीना को ले जाने के लिए वापस आ सकता है। फिलहाल, शेख हसीना को यूके की ओर से अभी कोई क्लीयरेंस नहीं मिला है। इससे पहले बांग्लादेश में आरक्षण के मुद्दे ने देश को हिंसा की आग में झोंक दिया है। बांग्लादेश में चारों ओर तबाही और हुड़दंग के सिवा कुछ नजर नहीं आ रहा है। सूरत ए हाल यह है कि प्रधानमंत्री शेख हसीना को इस्तीफा देकर भारत आन पड़ा है। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश की नींव रखने वाले शेख मुजीबुर रहमान की मूर्ति के सिर को हथौड़े से तोड़ कर उखाड़ फेंका है।