रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने PM MODI से फोन पर की बात, यूक्रेन युद्ध पर भी हुई चर्चा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से शुक्रवार को फोन पर बात की। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच यूक्रेन युद्ध, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों सहित वैनगर के विद्रोह पर चर्चा हुई है। इस बात की जानकारी रूस के राष्ट्रपति भवन क्रेमलिन ने दी। उन्होंने बताया कि दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय साझेदारी को मजबूत करने पर भी चर्चा हुई है। साथ ही, दोनों नेताओं ने रूस और भारत के बीच अलग-अलग क्षेत्रों में संयुक्त परियोजनाओं के कार्य पर बातचीत हुई है। इसके अलावा पीएम मोदी ने पुतिन के शंधाई सहयोग संगठन और जी20 में सहयोग को लेकर बात हुई है।
पुतिन ने पीएम मोदी की तारीफ
इससे पहले रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत की महत्वकांक्षी योजना 'मेक इन इंडिया' की तारीफ की। रूसी राष्ट्रपति ने अपने संबोधन के दौरान पहले तो पीएम मोदी की तारीफ करते हुए उन्हें रूस का सबसे महान दोस्त बताया। इसके बाद उन्होंने पहले देश के घरेलू उत्पादों और ब्रांडों को प्रोत्साहित करने के लिए भारत के बेहतरीन उदाहरणों का जिक्र किया।
एजेंसी फॉर स्ट्रैटेजिक इनिशिएटिव्स के एक कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रपति पुतिन ने कहा कि भारत बेहतर काम कर रहा है और हमें भी उनसे सीखने की जरूरत है। पुतिन ने कहा, " भारत में हमारे मित्र और रूस के महान दोस्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुछ साल पहले एक योजना की शुरूआत की थी, जिसका नाम 'मेक इन इंडिया' है। इस योजना का भारत की अर्थव्यवस्था पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा है। ये योजना भारत में बेहतरीन तरीके से काम कर रही है और इससे सीखने में रूस को कोई हर्ज नहीं होना चाहिए।"