हमास-इजराइल युद्ध अपडेट: हमास और इजराइल के बीच जारी नरसंहार पर राष्ट्रपति पुतिन का बड़ा बयान, अमेरिका को ठहराया जिम्मेदार
पुतिन ने हमास और इजराइल युद्ध को लेकर अमेरिका को ठहराया जिम्मेदार
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हमास और इजराइल के बीच नरसंहार की जंग जारी है। इस बीच रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने हमास और इजराइल के बीच जारी युद्ध को लेकर अमेरिका को जिम्मेदार ठहराया है। पुतिन ने साफ कहा कि मध्य पूर्व में आज जो स्थिति बनी हुई है, उसके लिए कोई और नहीं बल्कि अमेरिका जिम्मेदार है। पुतिन का कहना है कि सबसे पहले संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UN Security Council) के निर्णय के तहत फिलिस्तीनी देश को एक स्वतंत्र और संप्रभु फिलिस्तीनी देश बनाने की जरूरत है।
रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने कहा, 'यह दुर्भाग्य है कि मध्य पू्र्व की स्थिति में तेजी से गिरावट हो रही है। मुझे लगता है और मेरी बात से भी बहुत लोग सहमत भी होंगे कि मध्य पूर्व की मौजूदा स्थिति अमेरिका की नीतियों की विफलता का एक स्पष्ट उदाहरण है। अमेरिका ने फिलिस्तीन और इजराइल के बीच जारी संघर्ष का हल ढूंढ़ने की बजाय अपनी चलाने की कोशिश की। साथ ही, अमेरिका ने दोनों पक्षों की चिंताओं को ध्यान भी नहीं रखा है।'
राष्ट्रपति पुतिन ने आगे कहा, 'अमेरिका ने फिलिस्तीन और इजराइल दोनों की चिंताओं का ध्यान नहीं रखा। अमेरिका ने इस समस्या के समाधान में अपना नजरिया थोपने की कोशिश की है। हर बार फिलिस्तीनी लोगों के मौलिक हितों को नजरअंदाज करते हुए अमेरिका ने दोनों पक्षों पर दबाव डाला। कभी एक तरफ तो कभी दूसरी तरफ।'
President Putin: Unfortunately, we see a sharp escalation of the situation in the #MiddleEast.☝️ This is an example of the US failed policy in the region. It tried to monopolise the settlement process, but was not concerned with finding compromises acceptable to both sides. pic.twitter.com/gpqNeXnH0B— MFA Russia (@mfa_russia) October 10, 2023
इराक के प्रधान मंत्री मोहम्मद शिया अल-सुदानी मास्को की अपनी आधिकारिक यात्रा के दौरान राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की। उन्होंने विशेष रूप से ऊर्जा और तेल उद्योगों में द्विपक्षीय सहयोग को मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित किया और इराक में रूसी तेल कंपनियों की गतिविधियों पर चर्चा की। उन्होंने फिलिस्तीनी क्षेत्रों में खतरनाक विकास सहित क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मामलों पर भी चर्चा की, जिसमें इराक ने फिलिस्तीनी अधिकारों के लिए अपने समर्थन की पुष्टि की। व्लादिमीर पुतिन ने इराकी प्रधानमंत्री मोहम्मद शिया से बातचीत के दौरान कहा कि चाहे कुछ भी हो जाए, लेकिन युद्ध के दौरान नागरिकों को कम से कम नुकसान हो। ऐसा हम सभी पक्षों से अह्वान कर रहे हैं।
Prime Minister @Mohamedshia met with President Vladimir Putin during his official visit to Moscow. They focused on strengthening bilateral cooperation, particularly in energy and oil industries, and discussed Russian oil companies' activities in Iraq. They also touched upon… pic.twitter.com/VhBvvWqrFA
— المكتب الإعلامي لرئيس الوزراء (@IraqiPMO) October 10, 2023
गौरतलब है कि बीते शनिवार तड़के को हमास ने इजराइल पर कई रॉकेट्स से हमला बोला। इसके बाद दोनों ही पक्षों से रॉकेट दागे जा रहे हैं। ताजा जानकारी के मुताबिक,गाजा पट्टी में इजराइल हमले से अब तक 900 फिलिस्तीनी नागरिकों की मौत चुकी है और 4500 से ज्यादा लोग घायल हैं। वहीं, हमास के हमले से 1200 लोगों की मौत हो चुकी है और सैकड़ों की संख्या में घायल हैं।