SCO Summit: पाक पीएम शरीफ ने इस्लामाबाद में SCO शिखर सम्मेलन में विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर का स्वागत किया

  • SCO परिषद के शासनाध्यक्षों की 23वीं बैठक
  • मंगोलिया के पीएम ओयुन-एर्डेन लवसन्नामसराय से की मुलाकात
  • इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायोग परिसर में विदेश मंत्री ने लगाया पौधा

Bhaskar Hindi
Update: 2024-10-16 05:23 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इस्लामाबाद में SCO शिखर सम्मेलन के आयोजन स्थल पर विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर का स्वागत किया। विदेश मंत्री SCO परिषद के शासनाध्यक्षों की 23वीं बैठक में भाग लेने के लिए पाकिस्तान गए हैं। आपको बता दें पिछले कई सालों से पाक और भारत दोनों देशों के बीच कश्मीर मुद्दे और आतंकवाद को लेकर संबंध बेहद तनावपूर्ण रहे हैं, बीते करीब 9 सालों में पहली बार भारत के विदेश मंत्री ने पाकिस्तान की यात्रा की है।

इससे पहले भारतीय विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने पाकिस्तान के इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायोग परिसर में सुबह की सैर की। उन्होंने वहां एक पौधा भी लगाया।

एससीओ सीएचजी बैठक सालाना आयोजित की जाती है। कड़ी सुरक्षा के बीच इस बार एससीओ शासनाध्यक्ष परिषद (CHG) की 23वीं बैठक की मेजबानी पाकिस्तान कर रहा है। मुख्य सम्मेलन बुधवार को हो रहा है। ये सम्मेलन संगठन के व्यापार और आर्थिक एजेंडे पर केंद्रित है। 

विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने इस्लामाबाद में मंगोलिया के प्रधानमंत्री ओयुन-एर्डेन लवसन्नामसराय से मुलाकात की।

Tags:    

Similar News